


नवगछिया : झंडापुर थाना क्षेत्र में युवतियों के अपहरण की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मामलों में अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है।
पहली घटना 2 फरवरी की है, जब झंडापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती का अपहरण कर लिया गया था। इस संबंध में पीड़िता के पिता के बयान पर कांड संख्या 23/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। कई सप्ताह की छानबीन के बाद पुलिस को सफलता मिली और 4 अप्रैल की रात रांची के किशोरगंज कुम्हार टोला से अपहृत युवती को बरामद कर लिया गया। मंगलवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर बयान दर्ज कराया गया, जिसके बाद उसे उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

दूसरी घटना 5 मार्च की है, जिसमें थाना क्षेत्र के ही एक अन्य गांव से एक युवती का अपहरण हुआ था। इस मामले में भी पीड़िता के पिता के आवेदन पर कांड संख्या 30/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन से युवती को बरामद किया। उसे बयान के लिए गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

इन दोनों मामलों को लेकर झंडापुर थाना अध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।
