


नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना में में नशा मुक्ति अभियान चलाकर पुलिस सप्ताह मनाया. कदवा थाना अध्यक्ष सुजीत वारसी की अध्यक्षता में गुरु थान कदवा में बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के उपलक्ष्य में गुरु थान कदवा मध्य विद्यालय, इन्टर स्कूल प्रताप नगर एवं कोचिंग संस्थान में नशा मुक्ति अभियान को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया. छात्र छात्राओं को शराब के दुष्प्रभाव के बारे में बताया. शराब जो पिया उसका उजारा घर परिवार के नारा लगाए गया. कम उम्र के बच्चों को स्मैक, गांजा व अन्य नशीली प्रदार्थ के सेवन से बचने के लिए जागरूक किया.
