


नवगछिया : खरीक थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग अपहृता को महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही अपहरण के आरोपित डायमंड कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले को लेकर वादिनी द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमें बताया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री 12 मई को अपने दोस्त के घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, तब जानकारी मिली कि खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के खुटाय गांव निवासी डायमंड कुमार उनकी पुत्री को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

प्राथमिकी दर्ज होते ही खरीक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और घटना के 24 घंटे के भीतर अपहृता को बरामद कर लिया। अपहरणकर्ता डायमंड कुमार, पिता हरिबोल तांती, निवासी खुटाय, थाना मानसी, जिला भागलपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने अपहृता की चिकित्सीय जांच करवाने के साथ ही न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।