5
(1)

भागलपुर। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “मशाल कार्यक्रम” के अंतर्गत राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें आगे के स्तर तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम के तहत एथलेटिक्स, साइकिलिंग, फुटबॉल, वॉलीबॉल तथा कबड्डी जैसी पांच प्रमुख खेल विधाओं में विद्यालय स्तर से शुरू होकर सीआरसी, प्रखंड, जिला और अंत में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। विद्यालय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों की सीआरसी स्तर पर प्रतियोगिताएं 22 से 24 मई तक आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

भागलपुर जिले के सभी संकुलों में इस प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह द्वारा प्रतियोगिता की सुचारू व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उनकी पहल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बबीता कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, और अन्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थलों पर जाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।

शनिवार को नाथनगर स्थित गुरुकुल इंटर विद्यालय में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय कुमार, वार्ड पार्षद मनीष कुमार, शिक्षा प्रेमी शिव शंकर सिंह, तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से प्रशिक्षक शुभम कुमार उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को न केवल पहचान मिल रही है, बल्कि उन्हें आगे प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति के रूप में सहयोग भी प्रदान किया जाएगा। खिलाड़ियों और विद्यालय प्रशासन की सक्रिय भागीदारी से खेलों का उत्साहपूर्ण वातावरण बना हुआ है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: