


कटिहार के नीतीश नें मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, एक साल पहले हुई थी शादी
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान कटिहार के पोठिया निवासी 28 वर्षीय डीजे संचालक नीतीश कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते नीतीश ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

जानकारी के अनुसार, नीतीश कटिहार जिले के पोठिया वार्ड नंबर 5 निवासी बुच्चो राय का पुत्र था। वह ‘तेतरी डीजे’ के नाम से डीजे साउंड सिस्टम का संचालन करता था और इसी से परिवार का पालन-पोषण होता था।
घटना 23 अप्रैल की है, जब नीतीश की पत्नी डोभा देवी ने उसे बार-बार अकेले में मोबाइल पर बात करते देखा और मना किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। उस समय नीतीश ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन कुछ देर बाद ऊपर कमरे में जाकर फंदे से झूल गया।

पत्नी डोभा ने जब कमरे में जाकर देखा तो नीतीश लटकता मिला। परिजनों ने तत्काल उसे फंदे से उतारकर पूर्णिया के गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह पांच दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा। हालत बिगड़ने पर उसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, जहां 28 अप्रैल को शाम सात बजे उसकी मौत हो गई।
नीतीश की पत्नी डोभा देवी छह महीने की गर्भवती हैं और उनकी शादी सिर्फ एक साल पहले ही हुई थी। डोभा ने बताया कि घटना के कुछ देर पहले तक दोनों खाना बना रहे थे और सब कुछ सामान्य था।
नीतीश तीन भाइयों में मंझला था। इस घटना के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।
