


भागलपुर। 13 मई 2025 को भागलपुर में मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार का लगभग 10.30 बजे पूर्वाह्न से भागलपुर भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है, भागलपुर हवाई अड्डा पर उनका आगमन होगा एवं वहां से सैंडिस कंपाउंड के बैडमिंटन कोर्ट में खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के कार्यक्रम में शिकरत करेंगे खिलाड़ियों से संवाद करेंगे, 208 करोड़ 65 लाख 25 हजार रुपए की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन और 16 योजनाओं का शिलान्यास कुल 48 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। तदोपरांत जगदीशपुर प्रखंड के खीरीबांध पंचायत के मुखेरिया ग्राम अवस्थित मध्य विद्यालय मुखेरिया में डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर में लाभुकों से संवाद करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय मुखेरिया में बैठक की गई। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन रात्रि 8 बजे तक कर लेने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत मुखेरिया मध्य विद्यालय में लगाए गए 22 सेवाओं के स्टॉल का भी बारी-बारी से निरीक्षण किया तथा शिविर के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
