


हथियार के बल पर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर तेतरी गुदरिया स्थान के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चार अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर दो मक्का व्यवसायी भाइयों से 10 लाख 10 हजार रुपये लूट लिये। इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
लूट के शिकार हुए दोनों व्यवसायी भाई पटना जिले के बेउर थाना अंतर्गत निवासी आशुतोष आनंद और आनंद सिंह हैं। ये दोनों फरवरी महीने से नवगछिया के जीरोमाइल इलाके में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। दोनों मक्का के सीजन में नवगछिया और आसपास के इलाकों में आकर किसानों से मकई खरीदने का काम करते हैं। पीड़ितों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वे संतोष धर्मकांटा पर किसानों को भुगतान करने के लिए निकले थे। उनके पास नगद 10 लाख 10 हजार रुपये थे।

गुदरिया स्थान के पास जैसे ही वे पहुंचे, पीछे से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोक लिया। इसके बाद दोनों बाइक पर पीछे बैठे अपराधियों ने पिस्टल तान दी और रुपयों की मांग करने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारपीट की और रुपयों से भरा बैग छीन लिया। फिर चारों अपराधी तेज रफ्तार में नवगछिया की ओर फरार हो गए। सभी अपराधी हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी।
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यवसायियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद एसडीपीओ ओम प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए जीरोमाइल से नवगछिया बस स्टैंड तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने इस गंभीर घटना को लेकर एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। इस टीम का नेतृत्व नवगछिया एसडीपीओ करेंगे। टीम में नवगछिया थानाध्यक्ष, गोपालपुर थानाध्यक्ष, डीआईयू की टीम और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस संबंध में पीड़ित आशुतोष आनंद के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किए जाने की उम्मीद है।