5
(1)

भागलपुर, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सुलभ यात्रा के उद्देश्य से शुरू की गई पिंक बस सेवा की शुरुआत से पहले ही लापरवाही और अव्यवस्था की तस्वीरें सामने आने लगी हैं। इस योजना के तहत राज्य के पांच प्रमुख जिलों — पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया — में कुल 20 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

लेकिन भागलपुर में पिंक बस सेवा के लिए भेजी गई बसों की स्थिति चिंताजनक पाई गई। तिलकामांझी बस स्टैंड पर खड़ी एक बस के संबंध में कर्मचारियों ने बताया कि उसमें कई तकनीकी खामियां हैं। बस का हॉर्न बहुत धीमा है, जिससे यातायात में उसका उपयोग कठिन होगा। साथ ही बस में लगा लैपटॉप सही से काम नहीं कर रहा है और सुरक्षा के लिए लगाए गए कैमरे भी परेशानी दे रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि यह बस सीधे शोरूम से आई है और इसकी पूरी जांच अब तक नहीं हुई है।

दूसरी बस बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास रातभर खड़ी रही क्योंकि वह भी तकनीकी खराबी का शिकार हो चुकी थी। उसमें लगे उपकरणों को बदलने की जरूरत बताई गई है। एक और बड़ी समस्या यह सामने आई कि भागलपुर शहर में सीएनजी फ्यूल स्टेशन की व्यवस्था नहीं है, जिससे बस को टोल टैक्स (जीरो माइल) तक क्रेन से ले जाना पड़ा। इससे स्पष्ट होता है कि परिचालन शुरू करने से पहले आधारभूत ढांचे और संसाधनों का समुचित मूल्यांकन नहीं किया गया।

सबसे चौंकाने वाली घटना तब हुई जब बस के ड्राइवर रंजीत यादव, जो पटना से बस लेकर भागलपुर पहुंचे थे, ने बताया कि जिस बस में वे रातभर सोए थे, सुबह उठने पर उनका मोबाइल फोन गायब मिला। उन्होंने पहले पूरी बस में फोन ढूंढा, लेकिन असफल रहे। जब आसपास के लोगों से अपने नंबर पर कॉल करवाया तो पता चला कि मोबाइल स्विच ऑफ है। यह घटना न केवल चालक की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जिस सेवा का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा है, उसकी शुरुआत से पहले ही उसमें खुद सुरक्षा का अभाव है।

इस स्थिति के बारे में जब यातायात परिवहन पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मशीनरी में खराबी आना सामान्य बात है और जल्द ही सभी समस्याओं को ठीक कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगली सुबह से ही बस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

भागलपुर में यह बस सेवा शहर के अंदर ही सीमित रहेगी। यह मायागंज अस्पताल से भागलपुर रेलवे स्टेशन तक चलेगी। इसका रूट होगा: स्टेशन चौक, इंडक्शन मोड़, घंटाघर चौक, कचहरी चौक, घूरन पीर बाबा चौक, तिलकामांझी चौक और डीएम आवास से होते हुए मायागंज अस्पताल तक। बस का किराया ₹15 निर्धारित किया गया है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: