


भागलपुर जिला के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत टोपरा टोला में गुरुवार को सुबह-सुबह अफरा-तफरी मच गई, जब तीन गौशालाओं में एक साथ भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चार गायों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य मवेशी बुरी तरह झुलस गए।

स्थानीय ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि गौशालाओं के अंदर बंधे मवेशियों को समय रहते बाहर निकालना मुश्किल हो गया। देखते ही देखते तीनों गौशालाएं जलकर पूरी तरह खाक हो गईं।
मौके पर जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची, तब तक लाखों की संपत्ति राख में तब्दील हो चुकी थी। गौशाला मालिकों के अनुसार इस हादसे में चारा, टीन की छत, बांस-बल्ले, मवेशियों का सामान और अन्य घरेलू सामग्री सहित करीब पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना की पुलिस और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। झुलसी हुई गायों का इलाज जारी है और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना से पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल है। लोग प्रशासन से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
