


भागलपुर। पीरपैंती प्रखंड के दियारा क्षेत्र में किसानों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। खेतों में लहलहाती फसलों को अपराधियों के आतंक से बचाने के लिए अब घुड़सवार पुलिस दस्ते ने मोर्चा संभाल लिया है।

घोड़े पर सवार पुलिस टीम ने शुक्रवार को पूरे दियारा इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने किसानों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की जानकारी पुलिस को तत्काल देने की अपील की। पुलिस ने कहा कि अगर कोई रंगदारी मांगे या फसल लूटने का प्रयास करे तो उसकी सूचना तुरंत दें, कार्रवाई अवश्य की जाएगी और सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि फसल कटनी के इस महत्वपूर्ण समय में किसानों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। दियारा क्षेत्र में नियमित गश्ती के लिए घुड़सवार दस्ते की तैनाती कर दी गई है।

घुड़सवार दस्ते में तैनात पुलिसकर्मी:
- हवलदार चंद्रकिशोर मंडल
- अभिनंदन कुमार
- अनूप कुमार पांडे
- धीरज कुमार
ये सभी पुलिसकर्मी अपने घोड़ों – संडेला, शेर, मेरी और अली बाबा – के साथ दियारा के विभिन्न इलाकों में लगातार गश्त कर रहे हैं।
