


नवगछिया के चर्चित विनय गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में मृतक के भाई विपिन गुप्ता को उड़ीसा से नवगछिया लाकर गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई।

गिरफ्तार आरोपितों में तेतरी गांव के मुकेश झा, अनमोल पासवान और उजानी गांव के मो. कबीर शामिल हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस ने घटना से जुड़े कई पहलुओं को समझने का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विपिन गुप्ता और आरोपितों के बीच गहन पूछताछ हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है कि चार मई की रात नवगछिया के हड़िया पट्टी निवासी विनय गुप्ता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर कोण से जांच कर रही है।
