


बिहार-झारखंड को मिली नई सौगात, आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेशनों का लोकार्पण
भागलपुर। देश के रेलवे नेटवर्क को अत्याधुनिक स्वरूप देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर से ₹26,000 करोड़ से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत देशभर के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया, जिनमें बिहार के भागलपुर जिले का पीरपैंती और झारखंड के साहिबगंज जिले का राजमहल स्टेशन भी शामिल हैं।

पीरपैंती स्टेशन का पुनर्विकास स्थानीय सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप किया गया है, जहाँ विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। स्टेशन के उद्घाटन समारोह में पिरपैंती विधायक ललन कुमार, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, DRM मनीष कुमार गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी एवं आमजन शामिल हुए। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।

राजमहल स्टेशन का भी नवीनीकरण कर उसे आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है, जो क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति देगा। यहाँ आयोजित समारोह में पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा मुख्य अतिथि रहे। स्थानीय स्कूली छात्रों, नागरिकों व अधिकारियों की बड़ी उपस्थिति में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व विजेताओं के सम्मान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पीरपैंती स्टेशन की प्रमुख विशेषताएँ:
- आधुनिक डिजाइन वाला आकर्षक स्टेशन भवन
- प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय
- डिजर्व व एग्जीक्यूटिव लाउंज
- दिव्यांगजन अनुकूल पूर्ण ढांचा
- वीडियो वॉल, सुस्पष्ट साइनबोर्ड्स, विस्तृत कोनकोर्स एरिया
राजमहल स्टेशन की प्रमुख विशेषताएँ:
- आकर्षक फसाड एवं लाइटिंग
- विस्तृत सर्कुलेटिंग एरिया, लंबा प्लेटफॉर्म
- प्रतीक्षालय, लाउंज, पे एंड यूज़ शौचालय
- सांस्कृतिक प्रेरणा से युक्त इंटीरियर व कलात्मक मूर्तियाँ
यह पुनर्विकास न केवल रेलवे अवसंरचना को आधुनिक बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि क्षेत्रीय विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और यात्रियों के अनुभव को भी नई ऊंचाई प्रदान करता है।
