


भागलपुर : राजद द्वारा सामाजिक न्याय को केंद्र में रखकर एक विशाल परिचर्चा सम्मेलन की शुरुआत भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत बैजानी स्थित होटल युवराज में की गई। इस सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए, जिसमें राजद के प्रदेश स्तर के कई प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।

सम्मेलन में भाग लेने वालों में पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती, विचारक जयंत जिज्ञासु सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक न्याय, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों एवं वंचित वर्गों के अधिकारों और समग्र विकास पर चर्चा करना है।
अपने संबोधन में बीमा भारती ने कहा कि भाजपा हिन्दू-मुस्लिम करके लोगों को गुमराह कर वोट लेना चाहती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे झूठे प्रचार में न आएं और सच के साथ खड़े रहें।


राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कायम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आतंकवादियों की जानकारी भारत सरकार को 5 दिन पहले ही मिल गई थी, तो उन्हें तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि यदि समय पर जवाब दिया गया होता तो शायद पहलगाम में देशवासियों की जान नहीं जाती।