

नवगछिया : राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रंगरा चौक के मध्य विद्यालय भवानीपुर में सहायक शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में चेतना सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें डेंगू से बचाव व इसके लक्षणों को लेकर बच्चों को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान डेंगू मच्छर के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पेंटिंग प्रतियोगिता और स्थल चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने रंगों के माध्यम से डेंगू से जुड़ी जानकारियों को चित्रों में उकेरा। सहायक शिक्षक अमित कुमार ने डेंगू से संबंधित सावधानियों, मच्छर के पनपने वाले स्थानों और उसके रोकथाम के उपायों को सरल भाषा में बताया।
वहीं, शिक्षक प्रत्यूष प्रकाश ने डेंगू के लक्षण, उसके प्रभाव और उपचार के बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल और सहायक शिक्षक अमित कुमार द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता का संदेश भी दिया गया और बच्चों से कहा गया कि वे घर और आसपास सफाई रखें ताकि मच्छरों को पनपने का मौका न मिले।