


भागलपुर। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा भवन में भागलपुर प्रमंडल के सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव एवं जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी भी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद ने विभागीय प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य लक्ष्य के अनुरूप 83.18 मीट्रिक टन किया गया है, जो बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त करने का प्रमाण है। वहीं गेहूं अधिप्राप्ति 6.3 मीट्रिक टन हुई है।
उन्होंने बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 तथा खरीफ वर्ष 2023-24 में सत्यापित आवेदनों की संख्या की भी जानकारी दी। जिले में वर्तमान में 246 पैक्स, 12 किसान उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड, 5 प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति एवं 143 बुनकर समितियां कार्यरत हैं।

मंत्री ने भागलपुर की प्रशंसा की
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने धान अधिप्राप्ति में भागलपुर को दूसरे स्थान पर रहने के लिए जिलाधिकारी की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि उन्होंने सन्हौला प्रखंड में चंदन पैक्स अध्यक्ष द्वारा स्थापित उसना चावल मिल का निरीक्षण किया, जो अत्यंत संतोषजनक रहा। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र के लोग उसना चावल अधिक पसंद करते हैं तथा यहाँ के किसान अत्यंत मेहनती हैं।
मंत्री ने बताया कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा मूल्य निर्धारण किया गया है, जिससे उन्हें बाजार में कम दाम पर अपनी उपज बेचने की विवशता न हो।
सब्जी उत्पादन एवं विपणन पर विशेष ध्यान
उन्होंने कहा कि जिले में सब्जियों का भारी मात्रा में उत्पादन हो रहा है, जिसके लिए प्रखंड स्तर पर सब्जी उत्पादक समितियों का गठन किया जा रहा है। राज्य स्तर पर ‘बिहार राज्य सब्जी प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग फेडरेशन’ की स्थापना की गई है। इसके तहत प्रत्येक प्रखंड में 10,000 वर्गफीट क्षेत्र में 10 मीट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज, 20 मीट्रिक टन का गोदाम, मार्केटिंग शेड, सॉर्टिंग व ग्रेडिंग प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही जिले में 2 एकड़ भूमि पर बड़े स्तर पर इन सुविधाओं का विकास होगा।
जिलाधिकारी ने की भविष्य की योजनाओं की घोषणा
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मंत्री ने सन्हौला जैसे दूरस्थ प्रखंड में जाकर पैक्स की गतिविधियों को नजदीक से देखा, जो सराहनीय है। उन्होंने घोषणा की कि जिला स्तर पर सब्जी विपणन केंद्र के लिए शीघ्र ही दो एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि यदि किसानों को ऋण एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, तो बिहार की सब्जियाँ देश के हर थाली में पहुँच सकती हैं। इसके लिए सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को समर्पित प्रयास करना होगा।

बैठक के दौरान भागलपुर एवं बांका जिलों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत पंचायतों में आयोजित चौपाल कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की।
