


नवगछिया : जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए भागलपुर जिले के इस्माइलपुर अंचल अंतर्गत भिट्ठा गांव निवासी संतोष कुमार का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
शहीद संतोष कुमार की पार्थिव देह जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंची, माहौल गमगीन हो गया। अंतिम संस्कार से पूर्व जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने तिरंगे में लिपटे शहीद को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं उपस्थित सुरक्षाबलों द्वारा सम्मानस्वरूप फायरिंग कर उन्हें अंतिम सलामी दी गई।

इसके बाद स्थानीय गंगा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, इस्माइलपुर प्रखंड के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
