5
(1)

भागलपुर। भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में श्रावणी मेला 2025 की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया की 11 जुलाई 2025 से श्रावणी मेला प्रारंभ होगा, लेकिन बंगाल के कांवरिया का एक सप्ताह पहले से ही आने शुरू हो जाता है, जिसके लिए पेयजल एवं सफाई की व्यवस्था पहले से रखनी पड़ती है। भागलपुर में कांवरिया पथ 14 किलोमीटर तक पड़ता है जिसका अंतिम पराव धांधी बेलारी है। सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं शौचालय की व्यवस्था की जाती है, पीएचइडी द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जाती है। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि मेला क्षेत्र के 15 भवनों में 217 स्थाई शौचालय हैं, इसके अतिरिक्त 247 अस्थाई शौचालय बनवाये जाते हैं। 12 आर ओ वाटर कूलर लगाए जाते हैं। 17 स्थलो पर भेट लगाए जाते हैं। नगर परिषद का 150 शौचालय सहित 615 शौचालय कार्य करती है। जिसकी सफाई के लिए तीन शिफ्ट में कर्मी प्रति नियुक्त किए जाते हैं। नमामि गंगे घाट एवं सीढ़ी घाट के नजदीक बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के द्वारा बैरिकेडिंग की जाती है ताकि श्रद्धालु गहराई में ना जा सके । एसडीआरएफ की चार टीम मोटर वोट के साथ निगरानी के लिए गंगा नदी में रहती है। कांवरिया पथ के 13 जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं तथा संपूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी संस्थापित किए जाते हैं। सभी महत्वपूर्ण जगहों पर अस्थाई थाना बनाए जाते हैं। दो स्थानों क्रमशः सीढ़ी घाट एवं कृष्णगढ़ में मेला नियंत्रण कक्ष बनाए जाते हैं। नमामि गंगे घाट एवं धांधी बेलारी में प्रतिदिन संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं। आरसीडी बांका के द्वारा कांवरिया पथ में उजला बालू बिछाया जाता है जिस पर लगातार पानी का छिड़काव होता है। वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था तिलकपुर एवं मशदी में की जाती है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया कि बड़ा वाहन पड़ाव स्थल चिन्हित करने की आवश्यकता है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा धांधी बेलारी एवं कृष्णगढ़ में विभागीय प्रदर्शनी एवं सीढ़ी घाट, नमामि गंगे घाट, कृष्णगढ़, सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर एवं धांधी बेलारी में सूचना केंद्र की स्थापना की जाती है जो भूले बिछरे लोगों को मिलाने का कार्य करता है। इसके अतिरिक्त कावरिया पथ में सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग लगवाए जाते हैं एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन करवाया जाता है। विद्युत विभाग द्वारा 43 ट्रांसफार्मर में दो फिडर से लाइन दिया जाता है। 7 स्थलों पर उनके मिस्त्री प्रति नियुक्त रहते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्ष सभी विभागों ने अच्छा काम किया जिसकी चर्चा देश-विदेश में हुई। पहली बार बैरिकेटिंग में जाली लगवाया गया। पूजन सामग्री और खाद्य पदार्थों का दर निर्धारित हुआ।पुलिस बल के आवासन की उचित व्यवस्था हुई, कांवरिया की सुविधा के लिए मोबाइल एप बनाया गया। उन्होंने कहा कि कांवरिया पथ में दुकान गैप में हो ताकि सड़क चौड़ी हो। उन्होंने पुनः इस वर्ष भी सभी विभागों को उसी प्रकार पूरी निष्ठा से कार्य करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, सिविल सर्जन, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: