Tag Archives: Badi Mankandpur

Noimg

बड़ी मकनपुर निवासी अनिल चौधरी उर्फ़ गुड्डू तेईस दिन से घर से हैं लापता ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरलापताDESK 04 B0

पत्नी ने गोपालपुर थाना में आवेंदन देकर पति की शकुशल बरामदगी को लेकर लगाई गुहार नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मकनपुर निवासी अनिल चौधरी उर्फ गुड्डू कुमार पिता स्व रघुनंदन चौधरी उम्र 43 वर्ष पिछले तेईस दिन से घर से लापता हैं। 29 सितंबर की सुबह करीब 10:30 बजे घर से साइकिल लेकर लाल टीशर्ट और काला हाफ पैंट पहने निकले थे तब से आजतक वे घर नही लौटे। घरवाले अपने सगे संबंधियों में पता लगाया लेकिन उनका कहीं पता नही चला। घरवालों का रो-रोकर हाल बुरा है। मामले को लेकर अनिल चौधरी की पत्नी ऋचा भारती ने गोपालपुर थाना में पति के गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया है। ऋचा ने बताया कि चार साल से अनिल मानसिक रूप […]