December 19, 2021
भागलपुर में बैटरी, इन्वर्टर और सोलर निर्माता कंपनी “अमेज” की ओर से “एक शाम बच्चों के नाम” कार्यक्रम का हुआ आयोजन ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर में इन्वर्टर, बैटरी और सोलर निर्माता कंपनी “अमेज” (AMAZE) की ओर से “एक शाम बच्चों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस दौरान कार्यक्रम में आए लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, जादूगर शो और सूफी संगीत का भी जमकर लुत्फ उठाया| वहीं पंकज टंडन, डॉ मनोज कुमार सिंघानिया, अभिषेक डोकानियां, सुमित कुमार जैन, अमित शुक्ला, भरत कुमार और अमेज कंपनी के रीजनल हेड दीपक कुमार सहित अन्य कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया| यहां आपको बता दें कि अमेज (AMAZE) कंपनी बैटरी, इन्वर्टर और सोलर के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ठ क्वालिटी के कारण तेजी से पांव पसार रही है| वहीं भागलपुर में खुशी इंटरप्राइजेज के सहयोग से भागलपुर वासियों को अमेज […]