May 22, 2025
भागवत महापुराण केवल एक ग्रंथ नहीं अपितु भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात स्वरूप हैं: आचार्य मांगन बाबा ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया । बिहपुर प्रखंड के नरकटिया गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के आयोजन शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस पर भागवत महात्म्य पर वाचन कर रहे कथाब्यास आचार्य मांगन बाबा नें कहा कि श्रीमद्भागवत मात्र एक ग्रंथ नहीं, अपितु भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात स्वरूप है। इसका श्रवण, पठन और चिंतन आत्मा को पवित्र करता है और जीवन को मोक्ष की ओर अग्रसर करता है। पद्मपुराण में भागवत महात्म्य की विस्तृत कथा आती है, जिसमें भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की सहायता से नारदजी भागवत कथा का उपदेश करते हैं। भागवत का श्रवण करते ही जड़ बुद्धि को दिव्यता प्राप्त होती है और आत्मा परमात्मा से एकाकार होने लगती है। यह केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि आत्मा की परम मुक्ति का […]