Tag Archives: Bihar Bhagalpur mahila ki ne thagi

Noimg

सीएसपी से महिला ने की ठगी, यूपीआइ से भिजवाए 15 हजार रुपये ।। GS NEWS

अपराधघटनाठगीभागलपुरDESK 1010

भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द में एक महिला ने मुकेश सीएससी सेंटर संचालक को 15 हजार रुपये का चूना लगा दिया। चंपानगर इलाके की रहने वाली इस महिला ने सोमवार को ठगी की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने पहले एक मोबाइल नंबर देकर उस पर यूपीआइ के माध्यम से 15 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। संचालक ने शुरुआत में नकद पैसे मांगे लेकिन महिला ने ऑनलाइन पैसे भेजने की बात कही। उसने पैसे भेजकर स्क्रीनशॉट दिखाने को कहा और फिर नकद पैसे देने का भरोसा दिलाया। जैसे ही संचालक ने पैसे ट्रांसफर किए, महिला ने बहाना बनाया कि पैसा घर पर छूट गया है और जल्द लाकर दे देगी। संचालक को हुआ शक, खुला साइबर ठगी […]