Tag Archives: Bihar Bhagalpur Mandar parvat

Noimg

अद्भुत : बसंत की दस्तक के साथ मंदार पर्वत का प्राचीन शिवलिंग प्रकट, भक्तों में हर्ष || GS NEWS

झारखंडबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर। बसंत ऋतु की दस्तक के साथ ही मंदार पर्वत पर स्थित एक अद्भुत शिवलिंग के प्रकट होने से भक्ति का माहौल गूंज उठा है। कहा जाता है कि 500 वर्ष से भी अधिक पुराने इस शिवलिंग के दर्शन से भक्तों में अपार उत्साह है। देवभूमि मंदार पर्वत की महत्ता केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। प्राचीन ग्रंथों और ऐतिहासिक पुस्तकों के अनुसार, मंदार पर्वत पर दो दर्जन से अधिक कुंडों का उल्लेख मिलता है, जिनमें मंदार कुंड (वर्तमान में पापहरणी) प्रमुख था। पर्वत के चारों ओर विष्णुपदी, सोम, कपिल, सूर्य और ज्ञानगंगा कुंड जैसे जल स्रोत स्थित थे, जिनमें से कई अब भी विद्यमान हैं। मंदार पर्वत के नीचे 88 सरोवरों की जानकारी मिलती […]