May 12, 2025
कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, अधिवक्ता की मौजूदगी में रचाई शादी ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025भागलपुर में एक बार फिर प्रेम ने सामाजिक बंदिशों को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की है। व्यवहार न्यायालय परिसर के ठीक सामने उस वक्त सबकी निगाहें ठहर गईं, जब प्रेमी युगल ने खुलेआम सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को वैध रूप दिया। बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र निवासी उदय कुमार और कटिहार की प्रियंका कुमारी पिछले सात वर्षों से प्रेम संबंध में थे। पारिवारिक असहमति के चलते दोनों की शादी में लगातार रुकावटें आ रही थीं, लेकिन अंततः उन्होंने अपने परिवार वालों को मना लिया और विवाह का रास्ता चुना। कोर्ट परिसर के सामने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ पंडित की उपस्थिति में दोनों ने सात फेरे लिए। इस विवाह को सम्पन्न कराने में अधिवक्ता मोना गुप्ता ने अहम […]