Tag Archives: Dhobaniya me

धोबिनियां में बिजली विभाग को महज चार फीसदी आ रहा है राजस्व || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया :-बिजली विभाग नवगछिया को यहां के धोबिनियां गांव से महज चार फीसदी की राजस्व वसूली हो रही है. शतप्रतिशत वसूली करने की दिशा में विभाग कई तरह के उपायों को कर अब थक चुका है. अब विभाग पूरे गांव की बिजली काटने की तैयारी कर रहा है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने गांव में बिल वसूली शिविर भी लगाया. पुरे गांव में माइकिंग भी करायी गयी है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. गांव में लगभग 300 उपभोक्ता हैं. एक बार फिर से विभाग द्वारा ग्रामीणों को चार दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ई पवन कुमार ने कहा कि बिना बिल के […]