April 1, 2025
धूमधाम व भव्य रूप से मनाया गया सरहुल पर्व ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025भागलपुर।पीरपैंती प्रखंड के प्यालापुर पंचायत के ग्राम रूपचक में सरहुल पर्व के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस पर्व पर प्रकृति की पूजा की जाती है। महारानी कुमारी ने बताया कि जब वृक्षों में मंजर और फूल लगते हैं, तब विशेष रूप से सखुआ फूल की पूजा की जाती है। सब इंस्पेक्टर जयचंद्र तिग्गा ने जानकारी दी कि इस पर्व का प्रथम दिन नदी से एक घड़ा जल भरकर लाने की परंपरा है। दूसरे दिन पाहन/पंडित इस जल से यह अनुमान लगाते हैं कि आने वाले समय में वर्षा और प्रकृति की स्थिति कैसी रहेगी। यदि घड़े में पानी घटता है, तो वर्षा की स्थिति को लेकर संकेत प्राप्त होता है। दूसरे दिन कलश शोभायात्रा निकाली जाती है, […]