Tag Archives: driver

जीते जी सेवा, मरे पर बेखबर : बिन ईलाज हुई चालक की मौत, परिवार का वाहन मालिक पर शोषण और उपेक्षा का आरोप || GS NEWS

गोपालपुरभागलपुरसड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

सड़क दुर्घटना के बाद चालक की बिन ईलाज हुई मौत: परिवार ने मालिक पर लगाया शोषण और उपेक्षा का आरोप बरुण बाबुल, जीएस न्यूज़, नवगछिया नवगछिया: एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने न केवल दो परिवारों को शोक में डुबो दिया, बल्कि यह एक गंभीर सामाजिक सवाल भी खड़ा कर दिया है कि आखिर क्यों मेहनत करने वाले लोग, जो दूसरों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते हैं, अपने मुश्किल समय में मदद से वंचित रहते हैं? यह घटना उस इंसान की है, जिसने 25 वर्षों तक अपने मालिक के लिए वाहन चालक के रूप में सेवाएं दीं, लेकिन जब उसे मदद की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब उसका मालिक उसे अकेला छोड़ गया। यह कहानी […]

बिहार में ट्रेन रोक शराब पीने चला गया ड्राइवर, पीते-पीते सड़क पर लेटा; घंटेभर रुकी रही रेलगाड़ी ||GS NEWS

ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम सेबिहाररेलवेDESK 04 B0

  बिहार में शराबबंदी लागू है। फिर भी अक्सर लोग चोरी-छिपे शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं। हद तो तब हो गई जब एक ट्रेन का ड्राइवर भी गाड़ी को स्टेशन पर खड़ीकर शराब पीने चला गया। उसने सैकड़ों पैसेंजर्स को परेशानी में डाल दिया और घंटेभर करीब स्टेशन पर हंगामा होता रहा। बाद में वह नशे की हालत में सड़क पर लेटा हुआ मिला तो दूसरे चालक के साथ ट्रेन को रवाना किया गया। घटना समस्तीपुर के हसनपुर रोड स्टेशन की है। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड स्टेशन पर सोमवार को 05278 ट्रेन में सवार यात्रियों ने हंगामा किया। वजह थी ट्रेन के सहायक ड्राइवर कर्मवीर यादव का शराब प्रेम। […]