Tag Archives: mata pita ke

माता-पिता की तृतीय पुण्यस्मृति पर आयोजित सत्संग में भावविभोर हुए श्रद्धालु, संतों ने दी आध्यात्मिक शिक्षा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रंगराचौक प्रखंड के सधुआ ग्राम स्थित गुप्ता विवाह भवन में वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपने माता-पिता—स्व. सरस्वती देवी एवं स्व. धनेश्वर प्रसाद गुप्ता—की तृतीय पुण्यस्मृति पर संतमत सत्संग का भव्य आयोजन किया। इस सत्संग में महर्षि मेंहीं भागवत धाम, शेरमारी पीरपैंती के संस्थापक आचार्य स्वामी भागवतानंद जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मुख्य प्रवक्ता आचार्य स्वामी भागवतानंद जी महाराज ने कहा कि माता-पिता की पुण्यस्मृति पर सत्संग करने से पितरों की आत्मा प्रसन्न होती है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है। उन्होंने अपने स्वरचित भजन “मेंहीं बाबा लिहले जनमवां हो बाबू बबूजन अंगनवां” की संगीतमय प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। संस्कृताचार्य डॉ. शिवनाथ रविदास उर्फ चहकनाथ भागलपुरी ने […]