December 6, 2021
नवगछिया में ट्रक नें मारी पलटी, दो महिला को दर्दनाक मौत, 4 घंटे में लगा रहा भीषण जाम ||GS NEWS
नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04परवत्ता थाना के विक्रमशीला सेतु पहुंच पथ पर गरैया के पास ट्रक पलटने से दो महिला की मौत हो गई। मृतक महिला गरैया निवासी विपिन यादव की पत्नी रंजू देवी, स्वर्गीय नरेश यादव की पत्नी रुबी देवी है। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। चार घंटे तक आवागम बाधित रहा। जाम गरैया विक्रमशिला तक पहुंच गया था। वहीं दूसरी ओर गरैया से नवगछिया जीरोमाइल तक पहुंच गया था। जाम में बस, ट्रक, एम्बुलेंस, स्कूल बस व अन्य गाड़ी फंसी हुई थी। इससे जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया गया कि सुबह दोनो महिला घर से रोड के पास बासा पर जा रही थी। सड़क पार करने के लिए रोड […]