Tag Archives: Naugachia sahit

नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों पर टिकट जांच अभियान, 4048 यात्रियों से जुर्माना वसूला गया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : सोनपुर मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग ड्राइव के तहत प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक फोर्ट्रेस चेकिंग अभियान चलाया गया। सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, नवगछिया, खगड़िया, बरौनी और मानसी स्टेशनों पर आयोजित इस विशेष अभियान में मंडल के समस्त टिकट जांच स्क्वॉड, स्टैटिक और स्लीपर टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक/पर्यवेक्षक तथा अन्य वाणिज्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ट्रेनों, जिनमें प्रीमियम, मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल थीं, की गहन टिकट जांच की गई। बिना टिकट और अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए कुल 4048 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹26,20,767 की राशि बतौर जुर्माना वसूली गई। DESK2025

Noimg

नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों पर टिकट जांच अभियान में वसूले गए 12 लाख रुपये जुर्माना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। सोनपुर मंडल में चलाए गए सघन टिकट जांच अभियान के दौरान कुल 12,58,585 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ चलाया गया। इस अभियान में कुल 2360 मामलों में यात्रियों से किराया और जुर्माना वसूला गया। सीनियर डीसीएम रौशन कुमार की मॉनिटरिंग में टिकट चेकिंग स्टाफ के अलग-अलग समूह बनाकर सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक यह मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच की गई, जिसमें सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी और नवगछिया रेलवे स्टेशनों पर विशेष ध्यान दिया गया। जांच के दौरान एसी कोच, दिव्यांग कोच, महिला कोच, पैंट्री कार और अवैध […]