Tag Archives: Police ne

Noimg

पुलिस ने अंतरजातीय शराब तस्कर गिरोह का किया खुलासा, तीन को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, पुलिस ने अंतर्जातीय शराब तस्कर गिरोह का खुलासा किया है। वही शराब तस्करी कर रहे तीन लोगों को जहां गिरफ्तार किया है। वही एक हजार कार्टून विदेशी शराब की बरामदगी झारखंड के गोड्डा में की है। वही एक ट्रक, तीन पिकअप और दो छोटी गाड़ियों को भी शराब के साथ जप्त किया गया है। 28 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कार से शराब तस्कर शराब की खेप ला रहे हैं। जिसको लेकर सबौर पुलिस के द्वारा चेकिंग लगाया गया था। जिसमें बाबूपूर के पास एक पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने एक कार ड्राइवर बाबुल कुमार जो मधेपुरा का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया था जिसके कार से 177 लीटर विदेशी […]

पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान ,वसूला जुर्माना ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार की  दोपहर के 1:30 बजे पीएसआई उमाशंकर के नेतृत्व में  बिहपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र में  सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे वाहन के सभी कागजात जैसे इंश्योरेंस , पोल्युसन, आरसी , और ड्राईविंग लाइसेंस नहीं होने के कारण कुछ लोगो से जुर्माना  वसूला गया।बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह  ने. बताया कि वाहन चालकों से पांच हजार पांच सौ रुपए फाइन वसूला गया है .पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में खलबली मच गया। थानाध्यक्ष श्री सिंह वाहन चालकों से  बिना कागजात व हेलमेट पहनकर चलने का अपील किया.ताकि आप सुरक्षित रहें.आप के सुरक्षित रहने से परिवार भी सुरक्षित रहेगा. DESK 04

भवानीपुर पुलिस ने गश्ती दौरान तीन बाइक सवार को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के पहाङपुर ढाला पर बुधवार की देर रात भवानीपुर पुलिस ने गश्ती दौरान तीन बाइक सवार युवक को हथियार देशी कट्टा लोडेड व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का खेप डिलीवर होने वाला जिसको लेकर दो तीन टीम बनाकर पहाङपुर गांव में गये. ढाला पर पहुंचने पर पैंकात की ओर से एक बाईक पर तीन सवार युवक डेसम कुमार पिता उमेश शर्मा,नीतीश कुमार पिता सुबोध शर्मा दोनों बालिक तथा सुजीत कुमार पिता बौकु तांती नाबालिग तीन पहाङपुर निवासी था. बाईक को रोक पूछताछ करने पर युवक इधर उधर करने पर जांच किया तो एक देशी कट्टा लोडेड व एक कारतूस बरामद किया. बोला हम […]

सुलतानगंज पुलिस ने हथियार के साथ तीन व्यक्ति एंव शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किये ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज पुलिस ने विभिन्न जगहों मे छापेमारी कर हथियार के साथ तीन एंव शराब के साथ एक गिरफ्तार। वहीं इस मामले मे थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि विभिन्न जगह मे छापेमारी के दौरान हथियार के साथ तीन व्यक्ति एंव शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किये हैं। जिसमें एक देशी कट्टा एंव.एक गोली के साथ सत्यम कुमार,आर्दश नगर,ओमकार कुमार कुम्हारगली,नीरज कुमार,सब्जी मंडी को तिलकपुर मोड के समिप गिरफ्तार किये गए हैं।साथ ही 10 लीटर महुआ शराब के साथ पवन विंद शिवनंदनपुर से गिरफ्तार किये गए हैं।आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर न्याय हिरासत मे जेल भेज.दिया गया हैं। DESK 04

बबरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक टेंपो से 138 बोतल विदेशी शराब किया बरामद ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

दो युवक सूरज सिंह व मो.शमीम को पुलिस ने किया गिरफ्तार रिपोर्ट :-निभाष मोदी/भागलपुर भागलपुर बबरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक टेंपो से 138 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। वही दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से शराब तस्कर शराब की खेप शहर में ला रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस के द्वारा एसआईटी की टीम के साथ अलीगंज चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें एक टेंपो में बने गुप्त तहखाने से शराब की बरामदगी की गई। वही सूरज सिंह व मोहम्द समीम को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है, और पता लगाने में जुटी […]