May 22, 2025
पूर्व पीएम स्व राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि मनाई गई ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025नवगछिया । बिहपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस भवन स्वराज आश्रम बिहपुर में बुधवार को देश के पूर्व पीएम स्व राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष माे ईरफान आलम व संचालन मो जैनूल अंसारी ने किया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने पूर्व पीएम स्व राजीव गांधी को भारत में डिजीटल क्रांति व आधुनिक भारत का निर्माता बताया। उनके विचार व आर्दशों को वर्तमान समय में और भी आधिक प्रासंगिक बताया। उपस्थित नेताओं व आमजनों ने स्व गांधी के चित्र पर श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित किया।श्रद्धांजलि देने वालों में गौतम प्रीतम, पंकज कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, राजेश पंडित, नसीव रविदास, बिनोद सिंह निषाद, जावेद आलम, महाराजा रंजीत, ललिता सिंह, विजय पंडित व बिहपुर […]