Tag Archives: Ravi Shankar Ji ke aagman ki taiyari antim Charan

Noimg

9 मार्च को श्री श्री रविशंकर के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में || GS NEWS

बैठकभागलपुरDESK 1010

भागलपुर – श्रीश्री रविशंकर जी के आगामी आगमन पर उनके कार्यक्रमों की सफलता को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग और अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। यह आयोजन नौ मार्च को सैंडिस कंपाउंड में आयोजित होने वाले उज्जवल महाविहार महासत्संग से जुड़े कार्यक्रमों का हिस्सा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सौ होर्डिंग्स, एक हजार बैनर, 1.5 लाख पंपलेट्स, एक लाख स्टीकर्स और 10 वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस दौरान शहर में उत्सव का माहौल बन गया है। इसके अलावा, गोशाला में गुरु साधना पूजा का आयोजन भी हो रहा है, जिसमें चेतांसी दीदी के भजनों ने श्रोताओं को […]