May 1, 2025
सबौर लूटकांड का खुलासा: छह अपराधी गिरफ्तार, दो देशी कट्टा और मोबाइल बरामद ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर थाना क्षेत्र के राजपुर मुरहन रोड स्थित पुल पर बीते 11 अप्रैल की रात साढ़े नौ बजे नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। इस कांड के सफल उद्भेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश, नगर पुलिस अधीक्षक की निगरानी और पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था श्री चंद्र भूषण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम की सक्रियता के परिणामस्वरूप पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा दो विधि विरुद्ध बालकों को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा और लूटी गई मोबाइल फोन को भी बरामद कर […]