April 30, 2025
साधोपुर दियारा में गोलीबारी से दहशत, खेती छोड़ने को मजबूर हो रहे किसान ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025जेल से छूटे अपराधी और पूर्व प्रतिनिधि के बीच वर्चस्व की लड़ाई, पुलिस कार्रवाई शून्य नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती साधोपुर दियारा में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं से क्षेत्र के किसान दहशत में हैं। कोसी नदी पार साधोपुर और जहांगीरपुर बैसी गांव के लगभग 200 एकड़ जमीन पर लगी गेहूं, मक्का, परवल और तरबूज की फसलें खतरे में हैं, क्योंकि दबंगों का वर्चस्व स्थापित करने की होड़ में हर दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यह गोलीबारी हाल ही में जेल से छूटे एक हत्याकांड के आरोपी और एक पूर्व जनप्रतिनिधि के बीच वर्चस्व को लेकर हो रही है। दबंग चाहते हैं कि किसान डर के कारण जमीन छोड़ दें और […]