Tag Archives: se

सिमरिया गांव से दस लीटर देशी शराब के साथ पुलिस ने धंधेबाज को किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – रंगरा थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल के नेतृत्व में की गयी की गयी छापेमारी में पुलिस ने सिमरिया गांव से दस लीटर देशी शराब बरामद किया है और मौके से ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी सोनेलाल मंडल है. पुलिस ने मौके से ही शराब बनाने वाले उपकरणों को भी बरामद किया है. जबकि भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही बर्बाद कर दिया गया. मामले की प्राथमिकी रंगरा ओपी थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. DESK 04

Noimg

स्कूटी से ले जा रहा शराब पुलिस देखकर भागने के क्रम में हुए चोटिल पुलिस ने कराया इलाज || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर जिला के रसलपुर थाना के मुख्य मार्ग पर थाना की गस्ती गरी खरी थी तभी अचानक झारखंड की तरफ से एक स्कूटी पर दो व्यक्ती सवार थे और दोनों व्यक्ती के बिच मे एक समान जैसा कुछ बस्तु दिखाई दिया पुलिस को शक हुआ की कुछ इलीगल समान है तभी गश्ती गारी से एक पुलिस बल रुकने का इशारा किया लेकिन स्कूटी सवार चालक ने तेज गति से स्कूटी को लेकर जाने लगा तभी पुलिस जब तक उसका पीछा करता तब तक स्कूटी अनियंत्रित हो कर सरक पर गिर गया स्कूटी पर रखा समान को चेक किया तो उसमे अंग्रेजी शराब निकला पुलिस बल ने तुरंत ही दोनों आदमी को पकर लिया देखा दोनों आदमी को […]

सोनवर्षा से हत्या के नामजद फरारी आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में प्रखंड के सोनवर्षा दियारा में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर विनय कुंवर के पुत्र निधु कुंवर उर्फ अमित की हत्या के नामजद फरारी आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने इसके घर की कुर्कि जब्ती भी किया था।वह करीब दो साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था. नवगछिया एस पी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की गिरफ्तार आरोपी अंकित कुंवर है.जिसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है.अंकित खरीक थाना व भवानीपुर ओपी के लूट कांड मामले में भी फरार चल रहा है.ज्ञात हो की निधु उर्फ अमित कुंवर की हत्या 15 फरवरी 2020 को […]

राजधानी एक्सप्रेस से नवगछिया जीआरपी ने बरामद किया तीन बैग में गांजा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में देर रात गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह ने विशेष सर्च अभियान के तहत बी थ्री कोच में सीट संख्या 42 एवं 43 सीट के नीचे तीन बैग से लगभग 37 किलो 176 ग्राम गांजा बरामद किया. इस मामले की प्राथमिकी जीआरपी थाना मानसी में दर्ज कराया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना मिली कि राजधानी एक्सप्रेस से गाजा जा रहा है.सूचना मिलते ही तत्काल टीम गठित कर छापेेमारी करवाया गया.उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की कीमत लगभग 3 लाख 71हजार 760 रुपया है. यात्री मौके पर मौजूद नहीं मिले यात्री की पहचान को लेकर के इसका डिटेल निकाला […]