May 4, 2025
शादी में जीवन रक्षा का संदेश: डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने जोड़ा ‘आठवां वचन’ ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025भागलपुर से मिली समाज को नई दिशा देने वाली मिसाल भागलपुर में एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है—वजह है उसमें जोड़ा गया “आठवां वचन”, जो जीवन रक्षा का संकल्प है। शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ और “मैन ऑफ अवेयरनेस” के नाम से पहचाने जाने वाले डॉ. अजय कुमार सिंह की बेटी की शादी एक अनोखी पहल की गवाह बनी। डॉ. सिंह, जो जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं, ने वैवाहिक रस्मों में एक अनूठा जोड़ किया। आम तौर पर विवाह में सात वचन लिए जाते हैं, लेकिन इस विवाह में नवदंपति ने आठवां वचन लेकर समाज को एक जागरूक संदेश दिया। इस वचन में हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नशे में वाहन न चलाने, […]