Tag Archives: vas yogya ke jameen ki

वास योग्य जमीन की मांग को लेकर भूमिहीनों का धरना, 1974 से कटाव पीड़ित हैं महादलित परिवार ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नारायणपुर : गुरुवार को नारायणपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में भूमिहीन महादलित परिवारों ने वास योग्य और जलजमाव मुक्त जमीन की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन चकरामी गांव के रोहित दास के नेतृत्व में किया गया, जिन्होंने बताया कि वे लोग 1974 में गंगा कटाव के कारण विस्थापित हुए थे और तब से रेलवे की जमीन पर किसी तरह जीवनयापन कर रहे हैं। रोहित दास ने बताया कि 27 महादलित परिवारों को पूर्व में जो जमीन का पर्चा आवंटित किया गया था, वह जमीन समतल नहीं होकर लगभग 15 फीट गहरे गड्ढे में है, जिससे वहां रहना असंभव है। प्रदर्शन कर रहे विस्थापितों ने मांग की कि उन्हें उसी क्षेत्र में स्थित बिहार सरकार की […]