Tag Archives: Vishpan se

विषपान से गयी विवाहिता की जान, मायके वालों नें लगाया हत्या का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK20250

नवगछिया: रंगरा थाना के साधोपुर में विवाहिता महिला गुड़िया उर्फ छोटी की विषपान से जान चली गई । वहीं महिला के मायके वालों ने जहर देकर हत्या करने का आरोप ने लगाया है। मृतक महिला साधोपुर निवासी सुमन दास की पत्नी छोटी कुमारी हैं। जानकारी के अनुसार, भवानीपुर निवासी चंद्रदेव हरीजन की पुत्री छोटी कुमारी की शादी छह वर्ष पूर्व सुमन कुमार के साथ हुई थी। इस विवाह से गुड़िया को दो बेटियाँ भी हैं। परिजनों का कहना है कि गुड़िया को दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई। वहीं, ससुराल वालों का कहना है कि महिला का दो दिन से अपनी सास से झगड़ा चल रहा था। इसी विवाद के […]