


भागलपुर: बिहार के खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत गौछारी गांव के समीप तेज आंधी-तूफान के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे में रेल कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान नारायणपुर स्थित जेपी कॉलेज में कार्यरत रेलकर्मी पप्पू यादव उर्फ संजय यादव के इकलौते पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार संदीप कुमार विभागीय कार्य के सिलसिले में खगड़िया रेल स्टेशन से बाइक पर सवार होकर गौछारी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और संदीप कुमार उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही महेशखूंट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर खगड़िया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद देर रात परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त लग्जरी कार को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक के पिता संजय यादव ने बताया कि लग्जरी कार के विरुद्ध यातायात थाना, खगड़िया में आवेदन दिया जाएगा। संदीप की असामयिक मौत से पूरा परिवार सदमे में है। क्षेत्रवासियों में भी शोक की लहर है। लोगों ने बताया कि संदीप बेहद मिलनसार और विनम्र स्वभाव के थे, जिसकी चर्चा हर किसी की जुबान पर थी।
