


नवगछिया में रविवार संध्या अपराधियों द्वारा व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या के बाद से स्थानीय व्यापारियों ने बंद का आह्वान किया था, जिसका भाकपा माले ने समर्थन किया था। मंगलवार को भाकपा माले के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने विनय गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का वादा किया।

इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, नवगछिया प्रखंड सचिव गौरीशंकर राय, जिला कमिटी सदस्य आशुतोष यादव, सुशील भारती, ऐपवा जिला सचिव रेणु देवी सहित अन्य नेता मौजूद थे। इस मुलाकात के दौरान भाकपा माले नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे विनय गुप्ता के परिजनों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे।

भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल और नवगछिया प्रखंड सचिव गौरीशंकर राय ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि नवगछिया समेत पूरे बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसे लेकर भाकपा माले पूरे प्रदेश में जोरदार आंदोलन खड़ा करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि 8 मई 2025 को आरा लोकसभा से नवनिर्वाचित भाकपा माले के सांसद कॉमरेड सुदामा प्रसाद विनय गुप्ता के परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी लेंगे और नवगछिया बाजार के दुकानदारों से भी मुलाकात कर अपराध पर गंभीरता से चर्चा करेंगे। अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध पर नियंत्रण के लिए सड़क से लेकर संसद तक निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।
