


नवगछिया: व्यवसायी विनय गुप्ता हत्याकांड को लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है। मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला और संवेदना व्यक्त की।
राजद प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने किया। उन्होंने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। डॉ. हिमांशु ने बिहार सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को कम से कम 10 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही उन्होंने परिवार को पुलिस सुरक्षा देने की भी मांग की।

राजद प्रतिनिधिमंडल में शैलेश कुमार, अलख निरंजन पासवान, मनोज कुमार मंडल, प्रतिमा सिंह, डॉ. विपिन यादव, गौरी शंकर यादव, तनवीर अहमद, कपिल देव प्रसाद मंडल, दिनेश शर्मा और मो. मुनव्वर शामिल थे।

इधर, भाकपा माले का भी एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विनय गुप्ता के परिजनों से मिला और उन्हें न्याय दिलाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में विंदेश्वरी मंडल, गौरीशंकर राय, आशुतोष यादव, सुशील भारती और ऐपवा की जिला सचिव रेणु देवी शामिल रहीं।
भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि नवगछिया समेत पूरे बिहार में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। पार्टी इस बढ़ते अपराध के खिलाफ जोरदार आंदोलन खड़ा करेगी। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 8 मई को आरा लोकसभा से नवनिर्वाचित भाकपा माले सांसद कॉमरेड सुदामा प्रसाद नवगछिया आकर विनय गुप्ता के परिजनों से मिलेंगे और व्यापारियों से बातचीत कर इस मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक उठाएंगे।
हत्याकांड के बाद से नवगछिया का व्यापारी वर्ग डरा और सहमा हुआ है, जबकि स्थानीय लोग दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
