


बाल भारती विद्यालय, नवगछिया में समर कैंप के चौथे दिन हुआ भव्य आयोजन
नवगछिया : बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड, नवगछिया में चल रहे समर कैंप के चौथे दिन शुक्रवार को बच्चों ने अनेक रोचक और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर दिन को खास बना दिया। यह आयोजन बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए किया गया था।
दिन की शुरुआत योग सत्र से हुई, जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया गया। योग सत्र का उद्देश्य बच्चों में एकाग्रता, आत्म-नियंत्रण और शारीरिक लचीलापन बढ़ाना था। इसके बाद रुबिक्स क्यूब हल करने की प्रतियोगिता कराई गई, जहाँ बच्चों ने अपनी तार्किक सोच और समस्या-समाधान क्षमता का प्रदर्शन किया।

शारीरिक फुर्ती और संतुलन को बढ़ावा देने के लिए ‘जूस रेस’ नामक एक अनोखी दौड़ का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों को दौड़कर जूस पीकर पुनः अपनी स्थिति पर लौटना होता था। इस मनोरंजक खेल ने बच्चों में टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह को जन्म दिया।
दोपहर के समय बच्चों के लिए रेन डांस और अस्थायी स्विमिंग पूल में खेलने की व्यवस्था की गई। बच्चों ने मस्तीभरे माहौल में संगीत की धुन पर नाचते हुए गर्मी को मात दी और खूब आनंद लिया। इसके पश्चात सामूहिक लंच का आयोजन किया गया, जहाँ बच्चों ने मिल-जुलकर भोजन किया, जिससे आपसी सहयोग और सामाजिक व्यवहार के गुणों को बढ़ावा मिला।
दिन के अंतिम चरण में ट्रैक सिंगिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने एकल और सामूहिक रूप से विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। यह सत्र बच्चों के आत्मविश्वास और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के लिए एक सशक्त मंच साबित हुआ।

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के अलावा जीवन के अन्य आवश्यक कौशलों से भी जोड़ना है। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी प्रतिभागी बच्चों और सहयोगी शिक्षकों की सराहना की तथा आगे भी इसी तरह के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
विद्यालय प्रशासक डी. पी. सिंह ने कहा:
बाल भारती विद्यालय, नवगछिया में आयोजित यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। हमारा उद्देश्य है कि छात्र गर्मियों की छुट्टियों में खेल, कला, नृत्य, संगीत व अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सीखें और आनंद लें। इस आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता का विकास होगा।”
डांस प्रशिक्षक निभाष मोदी ने कहा:
इस समर कैंप में बच्चों को डांस की विभिन्न शैलियों से अवगत कराया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि वे सिर्फ नृत्य करना ही न सीखें, बल्कि मंच पर प्रस्तुति देने का आत्मबल और टीमवर्क भी सीखें। बच्चों की ऊर्जा और उत्साह देखकर बेहद खुशी हो रही है।
