Month: November 2020

गोपालपुर : गोपालपुर के लतरा में भूसा मे लगी आग, कई समान जलकर हुआ राख

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरसमस्याB BABUL0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के  लतरा गांव में बुधवार की सुबह भूषा आग लग जाने से फूलो यादव का भूसा सहित उसमें रखे सामान जलने की सूचना है। फूलों यादव ने बताया कि सुबह भूसखार में देखा तो धुआं निकल रहा था। धीरे-धीरे आग भयावह हो गया । वही ग्रामीण सह उपसरपंच विभाष यादव ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि ग्रामीणों द्वारा अथक प्रयास के बाबजूद  भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था । ग्रामीणों द्वारा गोपालपुर सीओ , थाना प्रभारी सूचना दी गई। प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया । फायरब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद् से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा […]

नवगछिया : गंगा स्नान के बाद कद्दू भात के साथ शुरू हुआ आस्था का महापर्व

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरB BABUL0

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा का वातावरण शुरू हो चुका है. बुधवार को नहाय खाय (कद्दू भात) के साथ ही चार दिवसीय इस महापर्व का अनुष्ठान आरंभ हो गया. कद्दू भात पर्व को लेकर श्रद्धालु व छठ व्रतियों ने नवगछिया के गोपालपुर , रंगरा ,बिहपुर सहित कई प्रमुख नदियों में डुबकी लगायी. साथ ही छठ व्रत को लेकर पूजन सामग्री की खरीदारी भी की. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे बड़े सभी घाटों की साफ-सफाई को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. दूसरी तरफ शांतिपूर्ण छठ पर्व संपन्न कराने को लेकर नवगछिया पुलिस जिला प्रशासन काफी मुस्तैद दिख रही है. लोक आस्था के इस पर्व पर पूजन सामग्री को लेकर शहरी […]

ढोलबज्जा: कदवा के किसान राजो राय के हत्यारों का तीसरे दिन भी नहीं चला पता, कदवा पुलिस ऐड़ी-चोटी एक कर मामले की कर रहे तफ्तीश ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाभागलपुरसमस्याB BABUL0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट बीते सोमवार की अहले सुबह कदवा के बोड़वा टोला निवासी वृद्ध किसान राजो राय के हत्या के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अबतक पुलिस को हत्यारों का पता नहीं चल पाई है. पुलिस घटना के कारणों व हत्यारों का पता लगाने के लिए अपना एड़ी-चोटी एक कर मामले की तफ्तीश कर रही है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि- राजो राय के हत्या को लेकर कई अहम सुराग मिलें हैं. जिस पर छानबीन कर जल्द हीं मामले का खुलासा कर ली जायेगी. B BABUL

नवगछिया : क्या हो गया ढोलबज्जा के रामपुर में .? आठ साल में दर्जन भर लोगों की लीवर जौंडिस से हुई मौत || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियासमस्याB BABUL0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट फिर दो साल के अंदर मां-बाप व बेटे की भी लीवर जौंडिस से चली गई जान. पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में लगातार दस वर्षों से लिवर जौंडिस बिमारी ने अपना कहड़ बड़पा रहे हैं. गत मंगलवार को रामपुर निवासी छोटेलाल साह के पुत्र सौरव कुमार (30) की मौत जौंडिस से हो गई. दो साल पहले सौरव की मां व करीब दस माहने पहले उसके पिता की मौत जौंडिस से हो गई थी. सौरव एकलौता बेटा था. उसके मौत से अब उनके घर का चिराग हीं बूझ गई. ज्ञात हो कि आठ साल के अंदर ढोलबज्जा के रामपुर गांव में दर्जन भर लोगों की असमय मौत जौंडिस से हो गई है. जिसमें मृतक के […]

ढोलबज्जा: कदवा के बाजारों में छठ व्रतियों की उमड़ी भीड़, 200 रुपए टोकरी व 140 रुपये बिका नारियल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट बुधवार को लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत नहाय-खाय के साथ कद्दू भात से होते हीं छठ व्रतियों की भीड़ कदवा व ढोलबज्जा के बाजारों में उमड़ पड़ी. जहां छठ व्रतियों को 120- 200 रुपए टोकरी, 140 रुपए जोड़ा नारियल, 50 रुपए दर्जन केला व 80 रुपए में एक डाला सूप की पूजा सामग्रियों को खरीदते देखा गया. जिसमें सेब, खीरा, छोटा नींबू, सकरकंद, बोडा, मूली, पौधा समेत हल्दी अदरक की एक गांठ व अन्य सामग्रियों शामिल थे. इससे पहले छठ व्रतियों ने अपने-अपने घर-आंगन की साफ-सफाई कर गोबर से चौका भी लगाई. उसके बाद कद्दू भात प्रसाद की भोग लगाई. वहीं छठ व्रतियों गुरुवार को खरना के दिन घर के देवी […]

नवगछिया: गणतंत्र दिवस परेड के लिए सराफ कॉलेज नवगछिया की स्वयंसेविका आर्या कश्यप का हुआ चयन, आगरा में मिलेगा प्रशिक्षण

नवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

दिल्ली में 26 जनवरी 2021 को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज की स्वयंसेविका आर्या कश्यप का चयन विश्वविद्यालय स्तर पर किया गया है। जिसे 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक आगरा के बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित शिविर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद चयन प्रक्रिया पूरी होने पर इसे गणतंत्र दिवस पैरेड के रिहर्सल में शामिल किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ अनिरुद्ध कुमार के हवाले से बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के प्रवक्ता राजेश कानोडिया ने दी है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय स्तर से एक और स्वयंसेवक सबौर कॉलेज के दीनबंधु का भी चयन किया गया है। नवगछिया से सराफ कॉलेज की […]

नारायणपुर: विधानसभा चुनाव में छात्र नेता का बोकस वोट कर फोटो वायरल करना पड़ा महँगा, जाँच के लिये पहुँचे अधिकारी || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरराजनीतिB BABUL0

जाँच के लिये पहुँचे नावगछिया भूमि उपसमाहर्ता परमानंद साह, सीओ व अन्य विधानसभा चुनाव में वोट डालते समय ईवीएम मशीन सहित वोट देने का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना नवगछिया छात्र राजद के जिला अध्यक्ष नारायणपुर के बलाहा निवासी हेमंत कुमार सिंह को महंगा पड़ा मामले की जांच के लिए तत्कालीन बिहपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी नवगछिया डीसीएलआर परमानंद साह जांच के लिए मंगलवार को बलाहा पहुंचे. अधिकारी के द्वारा बताया गया कि मध्य विद्यालय बलाहा के बूथ संख्या 35 पर हेमंत कुमार सिंह ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया था. मतदान के समय उसने ईवीएम मशीन सहित फोटो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल किया. इस वायरल फोटो की शिकायत होने पर निर्वाचन […]

नारायणपुर: मधुरापुर बाजार में छोटे बड़े वाहनों का प्रवेश बंद, प्रशासन मुस्तैद || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

प्रखंड के मधुरापुर बाजार में आस्था का महापर्व छठ त्यौहार को लेकर प्रशासनिक स्तर पर मधुरापुर बाजार में खरीदारी की भीड़ में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो इसलिए छोटे और बड़े वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है.छोटे और बड़े वाहनों को मध्य विद्यालय बलाहा बजरंगबली मंन्दिर और मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक गायत्री मौन्दिर के पास एवं इमली चौक नारायणपुर के पास रोका जा रहा है. इसके लिए पुलिस पदाधिकारी पुलिस जवान और चौकीदार की तैनाती कर दी गई है. जो बाजार में भीड़ को देखते हुए अन्यत्र मार्ग से जाने की सलाह के साथ साथ वाहन को लगाकर मार्केटिंग करने को कहा जा रहा है जिससे आमजन को आस्था के महापर्व की खरिददारी करने में मदद […]

नवगछिया: अपराधियों के बीच मुठभेड़ के बाद दियरा में दहशत का माहौल, भय से खेतो पर नहीं गए किसान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

कल्लू मिश्रा हत्याकांड में चाचा के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज की गई प्राथमिकी इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के बिचली दियरा में दो आपरधी गुटों के बीच हुई हुए मुठभेड़ में आपरधी कल्लू मिश्रा की मौत के बाद से दियरा इलाके में तनाव का माहौल है. अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद किसान में भय व्याप्त हो गया है. जमकर गोलीबारी होने से किसान डरे सहमे हुए है और अपने खेत पर भी नहीं जा रहे हैं. मालूम हो कि अभी दियरा में बैसाखी फसल की बुआई चल रही है. बैसाखी फसल इस्माईलपुर के लोगों के लिए मुख्य फसल है. ऐसे में दियरा में अपराधियों के गतिविधि एवं वर्चस्व कायम करने के लिए हुई गोलीबारी से किसान में […]

नवगछिया : नवगछिया के 22 स्थानों पर होगी छठ पूजा, गोपाल गोशाला में बनेगा बड़ा कृत्रिम छठ घाट || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरB BABUL0

दस हजार लोगों की क्षमता वाले सुरक्षित घाट का किया जा रहा है निर्माण नगर पंचायत के पदाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी अंतिम चरण में है. नगर पंचायत के द्वारा कृत्रिम घाट के निर्माण एवं स्थाई पोखर व तलाव की सफाई शुरू कर दी गई है. इस वर्ष नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 22 स्थानों पर छठ पूजा होगी. नवगछिया शहर में इस वर्ष गोपाल गौशाला के पोखर के साथ साथ पोखर जे साथ साथ गोशाला के पीछे बड़े क्षमता वाले घाट का निर्माण होगा. छठ घाट बना कर पूरे शहर के लोगों के लिए पर्व मनाने की व्यवस्था की जायेगी. तैयारियों को लेकर मंगलवार को […]