Month: November 2020

बिहार में एनडीए की सरकार गठन पर कार्यकताओं में खुशी, की आतिशबाजी|| GS NEWS

नवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

बिहार में नीतीश कुमार की अगुआई वाली एनडीए सरकार बनाए जाने में एनडीए कार्यकताओं में काफी खुशी का माहौल था। सरकार के गठन पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। वहीं कटिहार से लगातार चौथी बार विधायक बने तारकिशोर प्रसाद को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर वैश्य समाज ने बधाई दी है औऱ डिप्टी सीएम के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी है। नवगछिया बाजार के अजयशंकर प्रसाद, संजय भगत, प्रो. नागेंद्र भगत, मुन्ना भगत, प्रवीण भगत आदि ने बधाई दी है। प्रो.नागेंद्र ने कहा कि भाजपा की ओर से तारकिशोर प्रसाद का नाम प्रस्तावित किया जाना हमारे समाज के लिए गौरव की बात है। व्यहुत समाज से आने वाले श्री प्रसाद अपने कार्यों औऱ व्यवहार को लेकर केवल […]

विक्रमशिला पुल व पहुच पथ पर लगा रहा भीषण जाम || GS NEWS

जामनवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरसमस्याBarun Kumar Babul0

जाम में घंटों फंसी रही गंभीर रूप से घायल महिला को मायागंज ले जा रही एम्बुलेंस विक्रमशिला पुल एवं पहुंच पथ पर सोमवार सुबह से ही भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी जो देर शाम और भी भयावह हो गई। पुल एवं पहुच पथ पर जाम में फंसे रहने के कारण सड़क पर दोनो ओर से वाहनो की लंबी कतार लग गई था। जाम धीरे धीरे अपना दायरा बढ़ाते हुए तेतरी जीरोमाइल तक पहुच गया था। पुल पहुच पथ जाम होने के बाद अधिकांश वाहन तेतरी जहान्वी चौक से 14 नवर सड़क होकर गुजरने लगी। अत्यधिक वाहनो के परिचालन होने से 14 नवर ब्रांच सड़क भी जाम की जद में आ गया था। जाम लग जाने के कारण सैकड़ो […]

नवगछिया के मकंदपुर चौक के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार की मौत, महिला गंभीर || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियासड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के शुभम धर्मकांटा एनएच 31 पर हुई दुर्घटना नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के शुभम धर्म कांटा के पास एनएच 31 पर सोमवार की संध्या समय अज्ञात वाहन के धक्का लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। मृतक युवक की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर निवासी अब्दुल रहमान उर्फ बबलू 45 वर्ष पिता जलील रहमान के रूप में की गई है। जबकि घायल महिला मृतक की पत्नी शबनम खातून 40 वर्ष है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची रंगरा पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में […]

नवगछिया : सीताराम अग्रवाल के के निधन पर शोक सभा का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आजीवन सदस्य कमलेश अग्रवाल के पिताजी सिताराम अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर नवगछिया शाखा द्वारा शोक सभा आयोजित किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ ने किया।सचिव विनोद केजरीवाल ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है | शोक सभा में उपाध्यक्ष श्री दयाराम चौधरी, प्रवीण केजरीवाल, प्रमोद केडिया, विनय प्रकाश, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, भगवती पंसारी, सुरेश हिसारिया, बिनोद चिरानिया, गोपाल चिरानिया, मनोज सर्राफ उपस्थित थे | कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने दो मीनट का मौन रखकर सभी सदस्यों ने स्वर्गीय सिताराम अग्रवाल की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की | Barun […]

नवगछिया : वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों के बीच मुठभेड़, अपराधी कल्लू मिश्रा की मौत || GS NEWS

अपराधगोपालपुरदीपावली 2020भागलपुरBarun Kumar Babul0

इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के बिचली दियरा में हुई वारदात गोलियों की तरतर्राहट से थर्राया बिचली दियरा का इलका नवगछिया: इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर बिचली दियारा में सोमवार दोपहर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक आपरधी की मौत हो गई है। मृतक अपराधी सबौर थाना क्षेत्र के सब और प्रसादी निवासी कल्लू मिश्रा उर्फ कल्लू राय उर्फ कल्लू सिंह 38 वर्ष पिता सदानंद मिश्रा है। बिचली दियरा में अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ से दियारा इलाका थर्रा उठा है। दियरा में दोपहर बाद एकाएक गोलियों की तरतर्राहट शुरू होने से दियरा में खेती किसानी करने गए किसानों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। अपराधियों के बीच गोली बारी शुरू होने के बाद […]

ढोलबज्जा: सीओ ने किया कदवा के छठ घाटों का निरीक्षण || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

सोमवार को नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने कदवा के छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीओ ने कदवा के दो घाट ठाकुर जी कचहरी टोला के बालू घाट व कंचनपुर घाट को व्रतियों के लिए खतरनाक बताते हुए वहां पूजा पर प्रतिबंध लगा दी है. सीओ ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए सभी व्रतियों को कोसी नदी के छठ घाटों पर पू्जा के लिए रोक लगा दी गई है. नदी तालाब जहां चार फीट से कम गहरा पानी है वहां मंगलवार को बेरिकेडिंग लगाई जायेगी. उससे ज्यादा गहरे पानी वाले कोसी नदी के घाटों पर बैनर पोस्टर भी लगाए जायेंगे. B BABUL

ढोलबज्जा: शौच के लिए गया वृद्ध किसान की धारदार हथियार से की हत्या ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरB BABUL0

कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़वा टोला कदवा निवासी वृद्ध किसान राजो राय (70) का हत्या सोमवार की अहले सुबह उनके बसावटों पर हीं अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से काट कर दी. राजो राय गांव से करीब एक किमी दूर बोड़वा मुसहरी स्थित झड़कहवा जाने वाली सड़क के बगल में अपने बासा पर सोए थे. जहां राजो अहले सुबह बासा से करीब 25 मीटर की दूरी पर परती खेत में शौच करने गया था. शौच के दौरान हीं अपराधियों ने धारदार हथियार कुल्हाड़ी या हंसुआ से उनके माथे के पीछे गर्दन के पास प्रहार कर हत्या कर दी. मृतक किसान राजो राय के बड़े बेटे रामचंद्र राय ने बताया कि- घटना की रात हम घर में सोए हुए थे. […]

नवगछिया : बीती रात रंगरा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत,आधे दर्जन घायल मायागंज रेफ़र // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया से जीएस न्यूज के लिए अंजनी कश्यप की रिपोर्ट नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर रविवार की रात्रि लगभग 8:30 के करीब हुई सड़क दुर्घटना मे मोटरसाइकिल सवार एक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहली दुर्घटना थाना क्षेत्र के रंगरा सुकटीया पी डब्लयू डी सड़क मार्ग पर स्थित राजू भगत वासा के समीप हुई. जिसमें विपरीत दिशा से आ रही दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची रंगरा पुलिस द्वारा चारों घायलों को उठाकर इलाज के लिए रंगरा पीएचसी पहुंचाया गया. घायलों की पहचान भागलपुर […]