Month: November 2020

गोपालपुर के तीनटेंगा में आग लगने से गाय बकरी सहित नगदी जल कर स्वाहा|| GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरB BABUL0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गाँव में दोपहर अचानक आग लगने से मंगरू मंडल व संजय मंडल के घर में आग लगने से गाय, बकरी व कुत्ता के साथ घर में रखा नक़द राशि व घर में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया. सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना से दमकल गाडी पहुँची और ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया. उप मुखिया पति अनंत यादव ने बताया कि आग लगने से सबकुछ राख हो जाने की सूचना अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को दे दिया गया है. उन्होंने पीडित परिवार को ततकाल सहायता उपलब्ध करवाने की माँग की है. B BABUL

गोपालपुर: एक दूसरे पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा कर थाना में दिया आवेदन, मामला दर्ज || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरB BABUL0

– गोपालपुर थाना क्षेत्र के बुद्धूचक निवासी सर्वेश कुमार पिता हरदेव सिंह ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि शनिवार की दोपहर को मैं अपने जीजाजी को पहुँचाने मझली नाव से कहलगाँव श्री घाट गया. उसी समय राजू मंडल पिता स्व चामी मंडल अपने दो तीन आदमी के साथ मिल कर आये और हम सब को लेकर जहाज घाट के ऑफिस ले जाकर लाठी डंडा व धार दार दबिया से मार कर घायल कर दिया तथा जेब से दो हजार रुपये छीन लिया तथा धमकी देकर बोला कि पुनः दूसरी बार नाव लेकर घाट पर आया तो नाव को चूर कर तुमको भी मार देंगे. पुन:तिनटंगा घाट पहुँचने पर सुभाष मंडल पिता कार्तिक मंडल व अन्य तीन चार […]

गोपालपुर: तिनटंगा घाट पर जहाज में लूट पाट करने के संबंध में थाने में दिया आवेदन || GS NEWS

Uncategorizedनवगछियाभागलपुरसमस्याB BABUL0

– घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर निवासी राजेन्द्र कुमार पिता चमक लाल प्रसाद ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि मेरे बडे भाई गौरी शंकर सिंह के नाम से तिनटंगा कहलगाँव फेरी सेवा घाट का विधिवत बन्दोबस्ती है. कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि जहाज घाट में कुछ अपराधियों द्वारा लूट की योजना बना जा रही है शनिवार को चार बजे के करीब जहाज लेकर तिनटंगा घाट पहुँचने पर जहाज के लगते ही हरदेव सिंह पिता त्रिवेणी सिंह, विकास सिंह, विलास सिंह, महेश्वरी सिंह, गुरुदेव सिंह, रंजीत सिंह, कालो सिंह, मिथिलेश सिंह, उचित सिंह व सुमित सिंह सहित पन्द्रह अञात लोगों द्वारी मेरे व सहयोगियों प्रभाग मंडल पिता कार्तिक मंडल ग्राम तिनटंगा करारी पर हरवे […]

नवगछिया : सुख, समृद्धि व शांति की कामना करते मां काली की गई पूजा अर्चना|| GS NEWS

गोपालपुरदीपावली 2020नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

नवगछिया सहित आसपास के इलाकों में काली पूजा के अवसर पर मां काली के भक्तों ने पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ मां काली की पूजा अर्चना की। नवगछिया के रंगरा जहांगीरपुर बैसी स्थित मां उग्र काली मंदिर में बड़ी संख्या में पहुचें श्रद्धालुओं ने सुबह से देर शाम तक माता की पूजा अर्चना की। नवगछिया बाजार स्थित मां काली मंदिर में माता के भक्तों ने दीपावली की रात्रि से माता की पूजा अर्चना में लीन हो गये।नवगछिया के भगत पट्टी रोड स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर, बम काली मंदिर, सत्संग भवन रोड स्थित मां काली मंदिर , पकरा मोड़ के पास स्थित मां काली मंदिर, तेतरी गांव स्थित मां काली मंदिर, खगरा के मां बम काली मंदिर में माता […]

गोपालपुर: गोसाई गांव में श्रद्धा भक्ति के साथ हुआ मां काली का पूजा अर्चना || GS NEWS

गोपालपुरदीपावली 2020नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत के हरिपुर टोला में स्थित मां काली मंदिर में भक्तों द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ मां कालिका का पूजन दीपावली की रात्रि से ही किया गया । इस बाबत ग्रामीण मेले का भी आयोजन छोटे-मोटे स्तर पर किया गया मौके पर गांव के युवाओं ने बताया कि कोरोना के चलतें सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा अर्चना की जा रही है यहां की माता बहुत शक्तिशाली है महिलाएं खोयचा चढ़ाकर माता को प्रसन्न करती हैं वहीं भक्त दिन-रात भक्ति में लीन रहते हैं मौके पर ग्रामीण भजन मंडली द्वारा कीर्तन भजन किया जा रहा था । प्रतिमा का विसर्जन सोमवार की देर संध्या स्थानीय गंगा घाट में की किया जायेगा । B BABUL

नवगछिया : दीप जलाकर छात्रों ने शहीद वीर जवानों को किया याद|| GS NEWS

दीपावली 2020Barun Kumar Babul0

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा नगर स्थित वैशाली चौक पर एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम नगर मंत्री राहुल राजपाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस दौरान छात्रों ने दीप जलाकर देश की रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों को याद किया. नगर मंत्री राहुल राजपाल ने बताया कि अभाविप छात्र हितों के कार्य करने में हमेशा तत्पर हैं और आज शहीदों के सम्मान में एक दीप जलाकर नम आंखों से याद किया. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि हम सभी भारतवासियों से आग्रह करता हूं कि वीर सैनिकों दिन रात एक कर सीमा पर हमारे देश की रक्षा करते हैं, रक्षा करते हुए हंसते हुए जान निछावर कर देते हैं इसलिए […]

नवगछिया : टैंकर ने बाइक में मारा धक्का, युवक गंभीर || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर जीरो माईल पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घायल युवक भवानीपुर ओपी क्षेत्र के नारायणपुर निवासी मो आफ़ताब 38 वर्ष पिता मो सर्फिउद्दीन है. अनुमंडल अस्पताल में घायल युवक का चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में घायल हुए युवक की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. युवक के सर में काफी गहरी चोट आने के कारण वह होश में […]