Month: November 2020

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के प्रांगण में सत्र 2019-20 में दसवीं सीबीएसई बोर्ड में 90 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को एक स्वर्णिम मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मंगलमय समारोह का मंच संचालन विद्यालय परिवार के प्रशासक डीपी सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत इस समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित जनों के अभिनंदन से की गई. इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के न्यासी सह उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, संयुक्त सचिव शिव कुमार पंसारी, सदस्य बाल कृष्ण पंसारी, प्राचार्य नवनीत सिंह एवं मुरारी लाल पंसारी, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं अभिभावकगण उपस्थित थे. अपने संबोधन में उपाध्यक्ष श्री रुंगटा ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाले समय […]

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे नारायणपुर, पूर्व मुख्यमंत्री सतीश सिंह के शांति भोज में हुए शामिल || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

भागलपुर एवं खगड़िया जिले के आला अधिकारी थे मुस्तैद जेपी काॅलेज नारायणपुर में शुक्रवार की दोपहर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हवाई जहाज लैंड कर खगड़िया जिले के सतीशनगर सुबे के पुर्व सीएम सतीश सिंह के शांति भोज में शामिल हुए कालेज परिसर में भागलपुर डीएम प्रणव कुमार ने मुख्यमंत्री सोरेन को पुष्प गुच्छ भेंट कर अगुवाई किया. पुलिस जवानों द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हवाई जहाज से उतरने एवं जाने के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्राचार्य कक्ष में डीएम से मुलाकात कर शांति भोज में शामिल होने के लिए रवाना हुए. इस दौरान भागलपुर एवं खगड़िया जिले के आला अधिकारी प्रशासनिक पदाधिकारी मुस्तैद थे. नारायणपुर से लेकर सतीश नगर तक चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था तैनात था. B […]

गोपालपुर: 1936 ई से अभिया में हो रही है काली पूजा ||GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

गंगा के कटाव से विस्थापित होकर वर्त्तमान स्थल पर बसे अभिया गाँव में 1936 ई से मंदिर स्थापित कर माँ काली की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा -अर्चना किया जाता है. इस अवसर पर बडे पैमाने पर मेला भी आयोजित किया जाता है. मेला कमिटी के अध्यक्ष पंचलाल मंडल ने बताया कि गंगा के कटाव से विस्थापित होकर हमलोग यहाँ बस गये. 1936 ई से यहाँ विधिवत वैष्णव पद्धति से माता की पूजा गाँव के ही विद्वान पंडित लड्डू झाँक व राजेन्द्र झा के द्वारा किया जाता है. उन्होंने बताया कि मैय्या बडी शक्तिशाली हैं. जो भी यहाँ सच्चे मन से शीश झुकाते हैं. माता उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं. मनोकामना पूरी होने पर महिलाओं द्वारा खोइछा चढाया जाता […]

नवगछिया : ढलान पर चढ़ने के दौरान ट्रेक्टर पलटा, ट्रेक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाB BABUL0

खेत की जुताई कर ट्रेक्टर से घर लौट रहे किसान परबत्ता थाना क्षेत्र जामुनिया निवासी नलीन चौधरी उर्फ चुन्ना दा 50 वर्ष की मौत नवगछिया थाना क्षेत्र के चकमेदा ढाला के पास ट्रेक्टर के पलट जाने से उसके नीचे दबने से हो गई है. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुचें स्थानीय लोगों ने ट्रेक्टर के नीचे दबे नलीन चौधरी को जबतक लोगो ने ट्रेक्टर के नीचे से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. दुर्घटना में किसान की मौत होने की सूचना नवगछिया पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप […]

नवगछिया: जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने ली प्रतिज्ञा || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

कानून की मांग को लेकर बड़ी संख्या में हस्ताक्षर भेजे गये प्रधानमंत्री को शुक्रवार को नवगछिया जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के तेतरी दुर्गा मंदिर प्रांगण एवं बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम किया. तत्पश्चात तिरंगे के सामने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने और राष्ट्र रक्षा की प्रतिज्ञा ली. उपस्थित लोगों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में अपने हस्ताक्षर करके संगठन के जिलाध्यक्ष के माध्यम से प्रधानमंत्री, भारत सरकार के नाम भेजे. जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन आज 13 नवंबर, छोटी दीपावली के अवसर पर अपराह्न 12 बजे एक साथ देशभर के 3000 स्थानों प्रतिज्ञा दिवस का आयोजन किया. जिसमें 3 लाख […]

बिहार : कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए भागलपुर विधायक अजीत शर्मा || GS NEWS

बिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरस्मार्ट सिटीBarun Kumar Babul0

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दरअसल पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में घंटों से चल रही विधायक दल की बैठक देर शाम समाप्त हो गई। कांग्रेस बिहार में 19 सीटों पर चुनाव जीती है, सभी विधायक और कांग्रेस नेताओं ने बैठक में सर्वसम्मति से भागलपुर विधानसभा से विधायक की हैट्रिक लगाने वाले विधायक अजीत शर्मा को कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुना है। वहीं विधायक मोहम्मद अफाक आलम को कांग्रेस के विधायक दल का उप नेता चुना गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजीत शर्मा ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसका फायदा भागलपुर विधानसभा को विकसित करने में भी होगा। उन्होंने कहा कि अब […]

नारायणपुर : झारखंड सीएम नारायणपुर में आज || GS NEWS

भागलपुरराजनीतिBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – जे पी कालेज नारायणपुर में आज शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगें. यहां से सीमावर्ती क्षेत्र खगड़िया जिले के सतीशनगर में सुबे के पुर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होकर फिर वापस झारखंड के लिए रवाना होंगें. जे पी कॉलेज के मैदान में हैलीपैड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. निरिक्षण को लेकर जेपी कॉलेज परिसर में खगड़िया के गोगरी एसडीएम सुभाषचंद्र मंडल, एसडीपीओ पीके झा, परबत्ता बीडीओ रविशंकर प्रसाद, नारायणपुर सीओ अजय सरकार, बिहपुर इंसपेक्टर एनएस चौहान, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार,पसराहा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के साथ हैलीपैड का स्थल निरीक्षण किया. हेलीकॉप्टर लैंड करने के स्थान के आसपास बाँस की बैरिकेटिंग करके चाक चौबंद सुरक्षा […]

नवगछिया : तेतरी चौक से अज्ञात चोरों ने की मोटरसाइकिल की चोरी ||GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी 14 नंबर सड़क के पास स्थित इंडियन गैस गोदाम के पास से अज्ञात चोरों द्वारा ग्लैमर मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई है. मोटरसाइकिल चोरी के संदर्भ में खरीक थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी रंजीत राम ने नवगछिया थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. रंजीत राम ने बताया कि वह अपनी भाभी के साथ फर्नीचर की खरीदारी करने के लिए तेतरी आया हुआ था. गैस गोदाम के पास अपनी ग्लैमर गाड़ी बीआर 10 जेड 3327 को खड़ी कर वह फर्नीचर की दुकान में चला गया. वहां से जब वापस लौटा तो देखा कि वहां गाड़ी नहीं थी. काफी खोजबीन के बाद भी गाड़ी का कुछ अता पता नहीं चल पाया. नवगछिया थानाध्यक्ष अमर […]

नवगछिया शहर की सड़कों पर लगा रहा भीषण जाम – जाम के कारण बाजार में लोगों को खरीदारी करने में हुई परेशानी || GS NEWS

जामनवगछियाभागलपुरसमस्याBarun Kumar Babul0

नवगछिया शहर में गुरुवार को पूरे दिन भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी. शहर की सभी सड़के जाम की जद में था. शहर का स्टेशन रोड, मेन रोड, दुर्गा स्थान रोड, विषहरी स्थान रोड, हड़िया पट्टी, गोशाला रोड पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी. इसके साथ ही शहर जंय वाली मुख्य सड़क भी मकंदपुर चौक तक भीषण जाम लगा हुआ था. सड़क पर दोनो ओर से वाहनो की लंबी कतार लगी हुई थी. जाम का आलम यह था कि मोटरसाइकिल तक जाम में फंसा हुआ था लोगों को पैदल चलने में कठिनाई हो रही थी. जाम रहने के कारण लोगो को पैदल ही बाजार जाना पड़ रहा था. वहीं शहर में स्थिति और भी ज्यादा भयावह बनी […]