Month: November 2020

गोपालपुर : दस वर्ष पूर्व मनरेगा की योजना से लगाये गये आम के पेड काटने का मामला थाना तक पहुँचा || GS NEWS

अपराधगोपालपुरनवगछियाBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – अभिया पचगछिया पंचायत में दस वर्ष पूर्व मनरेगा की योजना से लगाये गये पेड काटने का मामला गुरुवार को गोपालपुर थाना पहुँचा. इस बारे में पचगछिया निवासी मो नौशा पिता मो अबुल अली ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने खेत के बगल में मनरेगा से लगाये गये आम के पेड को जबर्दस्ती मुखिया द्वारा भेजे गये मजदूर लोधो मंडल व नरेश मंडल द्वारा काटने का आरोप लगाया है. मुखिया मंगल मंडल ने इस बारे में बताया कि आसपास के ग्रामीणों द्वारा बराबर हरे भरे पेड को काट कर घर ले जाया जाता है. मेंने कई बार अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मनरेगा से लगाये गये पेड़ों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने हेतु सरकारी डाक करवाने की […]

नवगछिया में गणपति Sweet Heaven का भव्य शुभारंभ ||GS NEWS

दीपावली 2020नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया में गणपति होटल के तीसरे प्रतिष्ठान गौशाला रोड के बाल भारती विद्यालय इंग्लिश मीडियम के सामने में गणपति Sweet Heaven नामक दुकान का भव्य उद्घाटन किया गया । मौके पर दुकान के संचालक अरविंद कुमार ने बताया कि गणपति होटल का यह तीसरा प्रतिष्ठान है जो नवगछिया के गौशाला रोड में है उन्हें लोग सनपापडी वाला के नाम से जानते हैं उनके पिताजी भी काफी वर्ष पहले सनपापड़ी बनाते थे. पहले सनपापड़ी उनके यहां डालडा व रिफाइन का मिलता था लेकिन अब शुद्ध घी का सनपापड़ी लेकर वह नए प्रतिष्ठान में प्रवेश किए हैं . वही मौके पर उनके पुत्र विशाल कुमार ने बताया कि उनके स्वीट हैवेन में साउथ इंडियन , चाइनीज, वेस्टन व्यजंन सहित नमकीन मिठाई चॉकलेट […]

नवगछिया में एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित || GS NEWS

दीपावली 2020नवगछियाBarun Kumar Babul0

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा नगर स्थित जीबी कालेज में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कालेज के छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि सीमा पर तैनात सैनिक हम सभी के रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं, उनके सम्मान में आज हम सभी कार्यकर्ता ने एक दीप जलाया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि हम विधार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता के सम्मान में हमेशा तत्पर रहते,हम सैनिक अपनी खुशी अमन चैन त्याग कर हमारे देश की रक्षा करते हैं, उनके बदौलत हम सभी भारतीय चैन की नींद लेते हैं, उनके सम्मान में आज हम सभी अभाविप कार्यकर्ताओं ने एक दीप जलाया। वही मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी […]

ढोलबज्जा : कबीर मठ आश्रम टोला के मामले में लगाए गए आरोप को झूठा बताते हुए भूतपूर्व सरपंच जालो सिंह ने कदवा थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार की रिपोर्ट ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कबीर मठ आश्रम टोला के मामले में मठ के अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप गोस्वामी के द्वारा खैरपुर कदवा पंचायत के भूतपूर्व सरपंच जय नारायण सिंह उर्फ जालो सिंह पर लगाए गए आरोप को झूठा बताते हुए जालो सिंह ने बुधवार को कदवा ओपी थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में भूतपूर्व सरपंच जालो सिंह ने कहा है कि- करीब 6 माह पूर्व मठ के संचालन व अन्य गतिविधियों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों के बीच एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मठ के अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप गोस्वामी से 10 साल के आमदनी व खर्च का ब्यौरा मांगे जाने पर उन्होंने हिसाब दिए बगैर बकवास कर लिया था. ज्ञात हो […]

विक्रमशिला पुल पहुच पथ व एनएच 31 पर लगा रहा भीषण जाम ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसमस्यासड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया : विक्रमशिला पुल एवं पहुच पथ पर बुधवार को पूरे दिन भीषण जाम लगा रहा है. पुल एवं पहुच पथ जाम रहने के कारण तेतरी जाह्नवी चौक 14 नवर ब्रांच सड़क के साथ साथ नवगछिया एनएच 31 भी जाम की जद में आ गया था. बुधवार की अहले सुबह से उत्पन्न हुई जाम की समस्या तीस किलोमीटर के दायरे में पहुच गया था. विक्रमशिला पुल पहुच पथ पर जहां जाह्नवी चौक से तेतरी जीरो माईल तक दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. वहीं एनएच 31नवगछिया टॉल प्लाजा से लेकर रंगरा तक जाम की जद में था. एनएच एवं पुल पहुच पथ पर जाम लग जाने के कारण वाहनों की रफ्तार थम सी गई थी. जाम […]

नारायणपुर: ई.शैलेन्द्र की जीत पर बांटी मिठाई || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरराजनीतिB BABUL0

प्रखंड के मधुरापुर बाजार में बुधवार को बिहपुर विधान सभा के एनडीए के भाजपा प्रत्याशी पुर्व विधायक ई.शैलेन्द्र द्वारा पुर्व सांसद बुलो मंडल को पराजित कर जीत की खुशी में भाजपाइयों ने बापु द्वार चौक पर संजय राम उर्फ संजू लोहिया के नेतृत्व में मिठाइयां बांटी. मौके पर राजीव गुप्ता, बंटी लोहिया, ओमप्रकाश पोद्दार, बिनोद गुप्ता, मो.मुन्ना अली समेत अन्य भाजपाई मौजूद थे. दुसरी और युवा मोर्चा नारायणपुर के चित्तरंजन सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में युवाओं ने बिजय जुलूस निकाल अबीर गुलाल लगाए व गगनभेदी नारे लगाये. मौके पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे. B BABUL

नारायणपुर: हत्याकांड, गोलीबारी व जाली नोट का तस्कर अनमोल हिमाचल से गिरफ्तार,तीन वर्षों से था फरार || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा निवासी शातिर अनमोल साह को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से गिरफ्तार किया है. आश्य की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अनमोल साह के विरुद्ध जाली नोट छापने, बलाहा में सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या, मधुरापुर बाजार के वर्फ फैक्ट्री के पास गोलीबारी सहित सात मामले में आरोपी हैं इसके विरुद्ध मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, भागलपुर जिले के कई थानों में जाली नोट तस्करी व नोट छापने का मामला दर्ज है. खगड़िया के पसराहा थाना, मुंगेर के जमालपुर, खगड़िया के पसराहा, सुपौल के वीरपुर में जाली नोट छापने का मामला दर्ज है. शातिर अनमोल पुलिस की आंखों में धुल झौंककर लंबे अरसे से फरार चल रहा था. तीन वर्षों […]