Month: November 2020

नवगछिया : मतगणना के पूर्व संध्या पर निकाला गया फ्लेग मार्च वाहनों की हुई जांच // GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

विधानसभा चुनाव के मतगणना की पूर्वसंध्या पर नवगछिया एसपी सपना जी मेश्राम के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया. नवगछिया थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष अमर विश्वास के नेतृत्व में पारा मिलिट्री फोर्स शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान शहर के मेन रोड स्टेशन रोड, गौशाला रोड़, मनियामोर, उजानी, मक्खाताकिया में अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. इसकें अलावा नवगछिया एनएच 31 0र वाहनो की जांच की गई. पुलिस बलों ने जांच के दौरान दो पहिया वाहन एवं निजी वाहनों को डिक्की की जांच की गई. एसपी सपना जी मेश्राम ने बताया की विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र […]

नवगछिया: 29 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त // GS NEWS

नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर मंगलवार को होने वाले मतगणना के मद्देनजर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से पूरे अनुमंडल में 29 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं 33 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि चुनाव के मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीओं को अपने-अपने निर्धारित स्थल पर रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सभी सीओ व थानाध्यक्ष को भ्रमण शील रहकर क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान इलाके में कोई भी राजनीतिक दल के […]

नवगछिया : अलग अलग मारपीट में दो लोग घायल // GS NEWS

नवगछियाB BABUL0

नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित मकनपुर चौक से आगे में सोमवार को दो लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में पुर्णिया जिला के केनगर थाना क्षेत्र के उड़लाबारी निवासी शंभू मेहरा के 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार घायल हो गयाहै. मारपीट में घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां पर घायल का इलाज किया गया. वहीं दूसरी घटना रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में आपसी विवाद में हुए मारपीट में हितलाल साह के पुत्री प्रीति कुमारी घायल हो गई है. जिसको परिजनों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां पर घायलों का इलाज किया गया. B BABUL

गोपालपुर: तिनटंगा करारी में रेसक्यू अभियान बंद, वापस हुई एसडीआरएफ की टीम // GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाB BABUL0

– गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी के दर्शनिया गंगा घाट पर पिछले पाँच दिनों से शवों की खोज हेतु एसडीआरएफ के द्वारा चलाया जा रहा रेसक्यू अभियान बंद कर दिया गया है. सहायक कमांडेट राजेश कुमार मीणा ने बताया कि एसडीआरएफ ने दो शवों को रेसक्यू कर निकालने में कामयाबी हासिल की. परन्तु तीन लोग अब तक लापता ही हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को चालीस किलोमीटर के दायरे में रेसक्यू अभियान चलाया गया. परन्तु सफलता नहीं मिली. अतएव रेसक्यू अभियान को बंद कर दिया गया. अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने बताया कि वरीय अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है. अब परिजनों के द्वारा खोजबीन किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अब तक लालू मंडल की […]

नारायणपुर: आशाटोल में मकई लदा ट्रक पलटा // GS NEWS

नवगछियासड़क दुर्घटनाB BABUL0

– भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल गांव में सोमवार की संध्या मकई लदा ट्रक पलट गया.ग्रामीणों ने बताया कि मकई आशाटोल के ही व्यवसाई कपिल देव शर्मा का बताया गया. आशाटोल गांव से ट्रक पर मकई लोड कर मंडी में जा रहा था. 14 नंबर सड़क जर्जर होने के कारण ट्रक चालक ने अपना संतुलन खो दिया और मकई लदा ट्रक पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़ा.ग्रामीणों की मदद से चालक और उपचालक को गड्ढे से निकाला ग्रामीण चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया.लेकिन मकई लदा ट्रक गड्ढे के पानी में डूब गया.ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंची भवानीपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रहे थे. B BABUL

नवगछिया : काली पूजा को लेकर रंगरा थाना में किया गया शांति समिति की बैठक // GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाB BABUL0

– रंगरा थाना में सोमवार को काली पूजा को लेकर मंदिर समिति को लेकर थानाध्यक्ष राजेश राम के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया. जहां पर थानाध्यक्ष ने समिति के लोगों से कहा है कि रंगरा में तीन जगहों पर काली पूजा किया जाता है. जिसमें भवानीपुर, रंगरा के बूड़िया काली और छोटी काली में पूजा किया जाता है. सभी पूजा समितियों को कहा है कि डीजे, संस्कृति कार्यक्रम, पूजा पंडाल और कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. बैठक में भवानीपुर के मंदिर व्यवस्थापक प्रशांत कुमार यादव उर्फ पिंटू यादव, रंगरा के छोटी काली स्थान का अध्यक्ष मोहन चौधरी, बुढ़िया काली स्थान का अध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर उर्फ पप्पु मौजूद रहे. B […]

भागलपुर : मतगणना को लेकर चुनाव आयोग की पुख्ता तैयारी, मतगणना केन्द्रों पर तीन श्रेणी में होगी सुरक्षा-व्यवस्था

नवगछियाबिहारभागलपुरराजनीतिB BABUL0

भागलपूर के सुल्तानगंज, नाथनगर, भागलपुर नगर, कहलगांव, पीरपैंती, गाेपालपुर और बिहपुर में हुए मतदान की आज यानी 10 नवंबर को मतगणना होना है। वहीं मतगणना के लिए भागलपुर में दो केन्द्र बनाए गए हैं। इससे पहले पॉलीटेक्निक कॉलेज में ही मतगणना का कार्य होता था लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर पॉलीटेक्निक कॉलेज में बिहपुर, गोपालपुर, नाथनगर और भागलपुर का मतगणना करवाया जाएगा। जबकि महिला आईटीआई कॉलेज में पीरपैंती, कहलगांव और सुलतानगंज विधानभा के सभी बूथों पर हुए मतदान का गिनती होना है। इसी कड़ी में दोनों मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर कल सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था तीन श्रेणी में होगी। केन्द्र पर अर्धसैनिक बलों के अलावा बीएमपी और जिला बल के […]

नवगछिया : कभी भक्तों को निराश नहीं करती है भवानीपुर वाली काली मैया – 200 वर्ष पुराना है मंदिर का इतिहास // GS NEWS

कोरोनानवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया से रणवीर कश्यप की रिपोर्ट नवगछिया बाजार से महज एक किलोमीटर दूर रंगरा प्रखंड के भवानीपुर वाली काली मैया के बारे में भक्त कहते हैं कि यहां की काली मैया ने आज तक अपने भक्तों को निराश नहीं किया! भक्त अपना अनुभव बताते हुए कहते हैं कि माता को बड़े चढ़ावे और आडंबर युक्त पूजा नहीं चाहिये! समर्पण भाव से जो माता के शरण में गया, उसने फिर कभी कहीं हाथ नहीं फैलाया. यही कारण है दिन रात माता का वैभव बढ़ता ही जा रहा है! मंदिर के बारे में कई की दंत कथाएं दादी नानी की कहानियों में प्रचलित है! कहा जाता है कि लगभग 200 वर्ष पहले भवानीपुर गांव के कुछ बच्चे खेल ही खेल में मां […]

नवगछिया : मदन अहल्या कॉलेज के गेट पर चचेरी ननद भौजाई में जमकर चला ढिशूम ढिशूम // GS NEWS

अपराधजामBarun Kumar Babul0

नवगछिया के मदन अहल्या महाविद्यालय के आगे सोमवार को दोपहर करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा . मधेपुरा जिले के चौसा से मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय बीए पार्ट 2 का फॉर्म भरने आई छात्रा शीतल कुमारी के साथ उसकी चचेरी भाभी व भाभी के मायके वाले परिजनों ने जमकर मारपीट की है¡ स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव कर लड़की को वहां से सुरक्षित निकाला और नवगछिया थाना पुलिस लाया . नवगछिया थाने में लड़की ने मामले की लिखित शिकायत नवगछिया थानाध्यक्ष से की है ¡ जानकारी मिली है कि शीतल सोमवार को मदन अहिल्या कॉलेज में फॉर्म भरने आई थी ¡ कॉलेज पहुंचते ही उसकी चचेरी भाभी पूजा देवी, भाभी की मां रेनू देवी, बहन […]

नवगछिया में धूमधाम से मना तेजस्वी का जन्मदिन,  प्रशंसकों ने काटा केक – की लंबी उम्र की प्रार्थना // GS NEWS

गोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020बिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिBarun Kumar Babul0

नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी चौक पर नेता प्रतिपक्ष व मुख्यमंत्री के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संतोष कुमार ने कहा कि तेजस्वी जी के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों ने लंबी उम्र के लिये ईश्वर से प्रार्थना की और वे जनसेवा के प्रगति पथ पर वे निरंतर बढ़ते रहें. इसके लिये भी प्रार्थना की गयी. संतोष कुमार ने कहा कि चुनाव परिणाम जो भी है उसे राजद के हरेक कार्यकर्ता  संयम सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारेंगे. श्री यादव ने कहा कि राजद की राजनीति के परिधि अथवा केंद्र में, लक्ष्य अथवा मार्ग में केवल जनसुविधा और जन उत्थान ही है और रहेंगे भी, अनुचित आतिशबाजी हर्ष फायरिंग प्रतिद्वंद्वियों […]