Month: November 2020

दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा पहला यात्री विमान, मिला वाटर सैल्यूट // GS NEWS

बिहारसरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

मिथिलांचल वासियों खासकर दरभंगा के निवासियों को दिवाली और छठ से पहले मिला बड़ा तोहफा। लोगों के वर्षों का सपना पूरा हुआ। दरअसल दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा पहला विमान। दिल्ली से उड़ान भरकर आज यानी रविवार को जब 11 बजकर 45 मिनट पर पहली उड़ान दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंची तो लोगों ने तालियों से उसका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर उसे वाटर सैल्यूट दिया गया। इसके साथ ही आज से दरभंगा से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए तीन जोड़ी स्पाइस जेट की फ्लाइट शुरू हो गई है। फ्लाइट के लिए बुकिंग 20 सितंबर से ही शुरू 20 सितंबर से ही रोजाना ऑपरेट होनी वाली तीन जोड़ी फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो गई थी। 8 नवंबर को इन छह फ्लाइटों […]

कहलगाँव : एनटीपीसी का ऐश डाइक टूटा, 500 बीघा खेत में लगी फसल डूबी, परियोजना की चार यूनिट बंद // GS NEWS

किसानखेत खलिहानबिहारभागलपुरसमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

जांच के लिए उच्चस्तरीय तकनीकी समिति गठित भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट भागलपुर – एनटीपीसी कहलगांव के लैगून थ्री डी का बांध शनिवार सुबह करीब पांच बजे टूट गया, जिससे आसपास की सैकड़ों एकड़ जमीन में पानी फैल गया है. इससे खेतों में लगी फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान होने का अनुमान है. लैगून थ्री ऐश डाइक के स्पिल वे के धसने और बांध टूटने से पानी ओवरफ्लो होकर लैगून में जमा हो गया. वहीं पानी ऐश डाइक के अलग बगल धनौरा पंचायत के चांय टोला, मजदाहा, कटोरिया, एकचारी, भोलसर व महेशामुंडा के खेतों में पानी फैल गया. सूचना मिलने पर एनटीपीसी परियोजना के कार्यकारी निदेशक चंदन चक्रवर्ती, जीएम एचआर जॉन मथाई, जीएम ओ एंड एम अरिंदम सिन्हा […]

गोपालपुर नौका हादसा : कांग्रेस नेताओं ने किया दर्शनिया घाट का निरीक्षण, पीडित परिवारों का जाना हाल // GS NEWS

कटावगंगागोपालपुरसमस्याBarun Kumar Babul0

वरिष्ठ पत्रकार बिपिन ठाकुर की रिपोर्ट कांगेस के जिलाध्यक्ष मो परवेज जमाल, कार्यकारी अध्यक्ष द्वय विपिन बिहारी, अभय आनंद, जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम ने शनिवार की दोपहर को तिनटंगा करारी स्थित दर्शनिया घाट का निरीक्षण किया तथा पीडित परिवारों का हाल चाल जाना तथा पीडित परिवारों को सान्त्वना दिया. जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा कि घटना मन को झकझोरने वाली है. पीडित परिवारों को भगवान दुख सहने की शक्ति प्रधान करे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर ग्रामीणों की माँग पर पीपा पुल बनाने का हर संभव है किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी से मिलकर पीडित परिवारों को अधितम सहायता उपलब्ध करवाने की माँग की गई है. जिला उपाध्यक्ष शीतल […]

गोपालपुर : नाव हादसे ने खोली तथाकथित विकास की पोल // GS NEWS

गंगागोपालपुरBarun Kumar Babul0

विपिन ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार , गोपालपुर । गोपालपुर – गुरुवार को तिनटंगा करारी गाँव के दर्शनिया घाट पर हुई दुर्घटना में महिलाओं व बच्चों की मौत ने विकास की पोल खोल कर रह दी है. बताते चलें कि नवगछिया अनुमंडल गंगा व कोसी नदी के कछार में स्थित है. हर वर्ष यहां के लोग बाढ व कटाव का दंश झेलने को विवश हैं. यहाँ जीविका का मुख्य साधन खेती है और अधिकांश खेत -खलिहान गंगा व कोसी नदी के पार दियारा में अवस्थित है. फलत: किसानों व मजदूरों के दियारा जाने व आने का एकमात्र साधन नाव ही है. संपन्न किसान स्वयं अपना नाव रखते हैं. बटाईदार किसान व मजदूर भाडे के नाव का उपयोग दियारा आने व जाने के […]

बनारसी लाल सराफ कॉलेज नवगछिया में 88 छात्र-छात्राओं ने लिया नामांकन // GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया: तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट वन में नामांकन को लेकर जारी की गई दूसरी सूची के तहत नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में 137 छात्र-छात्राओं का नाम चयनित किया गया था. जिसमें से 88 छात्र छात्राओं ने अपना नामांकन इस कॉलेज में करा लिया. यह जानकारी कॉलेज के प्रवक्ता राजेश कानोडिया ने प्राचार्य मो नईम उद्दीन के हवाले से देते हुए बताया कि जिन छात्रों को नामांकन दूसरे कॉलेज में कराना पड़ा हो अगर वे अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं तो 8 या 9 नवंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्लाइड अप विकल्प का लाभ ले सकते हैं. Barun Kumar Babul

नवगछिया : ट्रेन गुजरने के दौरान उड़ी गिट्टी, युवक घायल // GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया स्टेशन के पूरब जख बाबा मंदिर के पास ट्रेन के गुजरने के क्रम में पटरी से उड़ी गिट्टी से नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी निवासी मो जाकिर आलम गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो को मदद से उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया गया. बताया जाता है कि मो जाकिर आलम नवगछिया विधुत विभाग में काम करता है. शनिवार को वह विधुत विभाग के कार्यालय से अपने घर लौट रहा था. इसकी दौरान जख बाबा स्थान के पास रेलवे ट्रेक को पार करता इसी बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन वहाँ से गुजरी वह पटरी के किनारे खड़ा हो गया. ट्रेन के गुजरने के क्रम में पटरी […]

नवगछिया : दीपावली काली पूजा एवं छठ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न बनाने को लेकर एसडीओ ने की शांति समिति की बैठक // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के सभागार में शनिवार को एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौजूद थे. बैठक के दौरान दोनो पदाधिकारी ने मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से पूजा को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसडीओ ने कहा कि काली पूजा को लेकर सभी सीओ बीडीओ एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित होने वाले प्रतिमा एवं पूजा पंडाल मैं भ्रमण सिंह रहकर  विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे. नवगछिया में मुख्य रूप से नारायणपुर नवटोलिया, बिहपुर बमकाली मंदिर, रंगरा भवानीपुर, खरीक के ध्रुवगंज सहित नवगछिया शहर में कई स्थानों पर […]

नवगछिया : ₹50 हज़ार की नकदी समेत एक लैपटॉप की चोरी // GS NEWS

अपराधनवगछियासमस्याBarun Kumar Babul0

सीसीटीभी फुटेज में आया चोर नवगछिया के शांति ट्रेडर्स से अज्ञात चोरों ने ₹50,000 की नकदी समेत एक लैपटॉप की चोरी कर ली है. इस बाबत संस्थान के संचालक मोहित कुमार ने नवगछिया थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मोहित कुमार ने बताया कि 6 नवंबर को रात्रि 10:00 बजे से सुबह 3:00 बजे के बीच चोर ने चोरी की है. चोर ने ₹50000 की नगद राशि समेत एक मोटरसाइकिल की चाभी और एक ₹48000 का लैपटॉप भी चोरी कर लिया है. मोहित ने अपने आवेदन में इस बात का भी जिक्र किया है कि 2 दिन पूर्व में भी उसी चोर ने उनके संस्थान से एक […]

गोपालपुर नौका हादसा : माँ व पुत्र का मिला शव, अन्य शवों को खोजने के लिये रेस्क्यू अभियान जारी // GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – तिनटंगा करारी के दर्शनिया गंगा घाट पर गुरुवार की सुबह नाव के डूबने जाने के कारण माँ -बेटा सहित पाँच लोग लापता हो गये थे. शनिवार को माँ सीता देवी व उसके 12 वर्षीय पुत्र रामवीर कुमार यादव का शव अलग -अलग स्थानों से ग्रामीणों ने बरामद किया. बाकी अन्य तीन शवों क्रमश: बिन्दु देवी पति रंजीत दास, कौशल्या कुमारी पिता अजब लाल मंडल व गीता देवी पति लालू मंडल की खोज उनके परिजनों व एसडीआरएफ की टीमों द्वारा लगातार किया जा रहा है. घटनास्थल पर मौजूद लतरा निवासी नीलम देवी उर्फ दुलारी देवी अपनी बेटी सीता देवी व नाती रामवीर कुमार यादव का शव देखते ही दहाडें मार कर रोने लगी. नीलम देवी उर्फ दुलारी देवी ने […]