Month: November 2020

नवगछिया : याद किए गए मैथली के महाकवि विद्यापति // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

विद्यापति चेतना परिषद के तत्वावधान में तेतरी उत्तर पूरब टोला स्थित काली मंदिर परिसर में मैथली के महाकवि को याद करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक सह पेंशनर परमेश्वर झा एवं बुजुर्ग यदुवीर झा के संयुक्त सुप से किया।कार्यक्रम के अवसर पर मिथिलांचल वासियों द्वारा महाकवि विद्यापति के तस्वीर के सम्मुख पंचमुखी दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परमेश्वर झा ने महाकवि विद्यापति के साहित्य के योगदान पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में जन्मे महाकवि विद्यापति जी भारतीय संस्कृति भक्ति परंपरा के प्रमुख स्तंभ में से एक थे. वह मैथिली के सर्वोपरि महाकवि के रूप में जाने जाते हैं. वे संस्कृत अवहट्ठ […]

नारायणपुर: नारायणपुर थाने में शांति समिति की बैठक // GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरB BABUL0

भवानीपुर थाना परिसर में शुक्रवार को काली पुजा को लेकर थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई.बैठक के दौरान पुजा समिति नवटोलिया,बीरबन्ना,मधुरापुर के सदस्य एवं बैठक में बुद्धीजीवी वर्गो से अपील किया गया कि आपसी सोहार्द के बीच मेला को शांतिपूर्ण संपन्न किया जाएगा.सीओ अजय सरकार ने बताया कि प्रखंड के नवटोलिया,मधुरापुर बाजार,जहाज घाट ,बीरबन्ना एवं भ्रमरपुर में के मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर पुजा होना है नवटोलिया में बलि प्रथा के साथ मेला का आयोजन की मांग पुजा समिति द्वारा किया गया है.मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, उपप्रमुख अशोक यादव, एएसआई हसीन अहमद खान, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा,गोपाल साह,रमण सिंह, आशुतोष सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि रंधीर मंडल चिक्कू झा ,बालकृष्ण सहित पुजा समिति […]

गोपालपुर: दूसरे दिन भी दिन भर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, एक भी शव बरामद नहीं // GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाभागलपुरसमस्याB BABUL0

टीनटेंगा करारी गांव के दर्शनिया घाट पर गुरुवार को हुए नौका हादसे के बाद शक्रवार को भी रेस्क्यू अभियान दिन भर जारी रहा लेकिन देर शाम आपरेशन समाप्त होने तक एक भी शव गंगा से नहीं निकला गया था. दिन भर लापता लोगों के परिजन गंगा घाट पर बैठ कर शव मिलने का इंतजार कर रहे थे. शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे ऑपरेशन समाप्त हुआ तो मायूस परिजन अपने अपने घर की ओर रवाना हो गए. इधर गोपालपुर पीएचसी में भर्ती सभी 18 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. पीएचसी प्रभारी डॉ सुधांशु ने कहा कि सभी लोगों की हालत सामान्य है. सीओ व थानाध्यक्ष सुबह से ही अपनी निगरानी में करवा से रेसक्यू गोपालपुर के अंचलाधिकारी […]

नौका हादसा: गंगा की उठती गिरती लहरें हर पल उगल रही थी एक दर्दनाक कहानी

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा” नवगछिया – नौका हादसे के दूसरे दिन भी दर्शनिया घाट पर शुक्रवार को दिन भर लोगों की आवाजाही जारी रही. दर्शनियां घाट पर अमूमन इतनी भीड़ तब दिखती है जब माघी पूर्णिमा का मेला होता है या फिर गंगा घाट पर कोई धार्मिक आयोजन. एक तरफ लोगों की नजरें गंगा की उठती गिरती लहरों पर टिकी थी तो दूसरी तरफ गंगा की लहरें हर पल एक दर्दनाक कहानी उगल रही थी. कभी पॉलिथीन में बंद सत्तू की पोटली लहरों के बीच बहे जा रहा था तो कभी तो कभी लोगों ने रोटियों को लहरों के बीच बहते देखा. गंगा की लहरें एक के बाद एक कहानी कह रही थी और लोग आह भरते हुए भगवान को कोस […]

नवगछिया: अनियंत्रित ट्रक ने चार वाहनों में मारा धक्का, छः लोग हुए गंभीर रूप से घायल, रेफर

Uncategorizedनवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाB BABUL0

मकनपुर चौक से हुई हादसे की शुरुआत नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रंगरा की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने चार वाहनों में धक्का दे मारा जिससे अनियंत्रित ट्रक के चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया जहां से सभा की स्थिति को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया. अनियंत्रित ट्रक के चालक की पहचान नहीं हो सकी जबकि पांच अन्य घायलों में पीरपैंती के एकचारी निवासी आनंदी मंडल(65) और उसके दो पुत्र संजय मंडल(25) और मनोज मंडल(20), रंगरा के प्रदीप यादव की पत्नी कविता देवी(45), उत्तर प्रदेश मथुरा के नहझील थाना क्षेत्र के […]

नवगछिया: आशुतोष की हत्या एक दुखद घटना, दोषियों पर होगी बड़ी कार्रवाई

अपराधनवगछियाभागलपुरB BABUL0

पुलिस कमिश्नर वंदना किन्नी ने की कांड की समीक्षा शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर वंदना किन्नी में नवगछिया पुलिस मुख्यालय पहुंचकर आशुतोष हत्याकांड की समीक्षा की और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बिहपुर के पूर्व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आषुतोष हत्याकांड की घटना उनके लिए काफी दुखद है. पिछले 20 से 30 वर्षों में इस तरह की घटना कहीं भी नहीं हुई है. लेकिन कानून सबके लिए बराबर है और इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. श्रीमती किन्नी ने कहा कि वे लगातार इस मामले पर खुद नजर बनाए हुए हैं. मालूम […]

बांका के पंजवारा में काली पूजा एवं छठ को लेकर शांति समिति की हुई बैठक // GS NEWS

बिहारभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

पंजवारा थाना में शुक्रवार को थानाध्यक्ष मुरलीधर शाह की अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति के सदस्यों के आग्रह पर छ्ठ घाट के साफ सफाई को लेकर बीडीओ से बात की, और बीडीओ से महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनवाने की भी बात कही।प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण साहू ने भी आश्वस्त कराते हुए कहा की जल्द ही आस्था के महापर्व को लेकर विधि व्यवस्था और घाटों की साफ सफाई को लेकर काम शुरू करवा दिया जायेगा उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी सम्बंधित पंचायतों के मुखिया को भी इसके लिए निर्देशित कर दिया जाएगा ।थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने सभी सदस्यों को अपना संपर्क सूत्र […]

Noimg

भागलपुर : युवक की हत्या में कारवाई नहीं होने से व्यवसायियों में आक्रोश // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

भागलपुर मे खाद व्यवसायी के पुत्र के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से जिले के खाद बीज व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के विरोध जिले भर के खाद बीज व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रख कर आक्रोश जताया. दुकानें बंद रहने के कारण बाहर से आए किसानों को परेशानी उठानी पड़ी. मालूम हो कि गुरुवार को अपराधियों ने भवनाथपुर के खाद व्यवसायी अनुज देव सिंह के पुत्र शिवम की हत्या गोली मार कर उस समय कर दी जब वे पैसे जमा कराने के लिए बैंक जा रहे थे. घटना के बाद अपराधी शिवम के पास 25 लाख रुपयों से भरी थैली लेकर फरार हो गए. घटना के विरोध में खाद बीज व्यवसायी संघ का एक शिष्टमंडल […]

नवगछिया में अभविप नें महाराष्ट्र सरकार का किया पुतला दहन // GS NEWS

अपराधबिहारBarun Kumar Babul0

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के कार्यकर्ताओं ने नगर मंत्री राहुल राजपाल के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार के लोकतंत्र विरोधी रवैये के विरुद्ध महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया. वहीं पर मौजूद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि महाराष्ट्र में हो रही घटनाएं काफी दुखद है अभाविप लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ है,चाहे उनकेे लिए पुर जोर आन्दोलन क्यो नही करना पड़े। वहीं मौके पर गोलू कुमार,सोनु, नन्दन, मिथुन, चन्दन,ललन राहुल शर्मा,गौतम,ओम,मौसम,राजु कुमार रितिक रोशन आदि मौजूद थे। Barun Kumar Babul

गोपालपुर: घटनास्थल पर सांसद, विधायक गोपाल मंडल सहित विभिन्न दलों के पहुंचे नेतागण

गंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

घटनास्थल पर सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक गोपाल मंडल, राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार यादव, राजपा प्रत्याशी संजीव चौधरी उर्फ झाबो, लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत अपने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद, पूर्व जिला पार्षद विकास कुमार भारती, जिला पार्षद विपिन मंडल, प्रमुख पति मुकेश सिंह, उप प्रमुख दयानंद यादव वगैरह पहुंचे. तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया गिरिधारी पासवान ने बताया कि खेती का समय होने के कारण नाव से अन्य दिनों की तरह बडी संख्या में महिलायें व किसान नाव से आते व जाते हैं. नाव पर क्षमता से अधिक लोग चढ जाने के कारण हादसा हो गया है. जिसमें बडी संख्या में हमारे गांव के लोग काल कलवित हो गये. […]